Bihar IAS Promotion: मुजफ्फरपुर के DM समेत 2008 बैच के 7 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी समेत सात प्रशासनिक अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है। साल 2008 बैच के इन पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि ये अफसर जिस पद पर कार्यरत हैं उसे ही सचिव स्तर के समकक्ष कर दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारियों को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग नए वर्ष के पहले दिन इस आशय की अधिसूचना जारी की है।
जिन अधिकारियों को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई उनमें लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव डा. आशिमा जैन, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक, बी कार्तिकेय धनजी, मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार शामिल हैं।
इनके अलावा ईखायुक्त, गिरिवर दयाल सिंह, निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय, नीलम चौधरी, बंदोबस्त पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, सुरेश चौधरी व ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे को भी प्रमोशन मिला है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डा. आशिमा जैन, प्रणव कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, नीलम चौधरी व संजय दुबे जिस पद पर हैं।उनके मूल पदों को सचिव स्तर पर उत्क्रमित कर दिया गया है। वहीं, बी कार्तिकेय धनजी व सुरेश चौधरी जिस पद पर हैं, उस पद को सचिव स्तर के समकक्ष किया गया है।
19 अफसरों को दिया था प्रमोशन
बता दें कि इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों को प्रमोशन दिया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी।इसमें आलोक रंजन घोष, महेंद्र कुमार, त्यागराजन, शीर्षत कपिल, राहुल कुमार, मिथिलेश मिश्रा को प्रमोट किया गया था। इनके अलावा नवीन कुमार, उदयन मिश्रा भी प्रोन्नति मिली थी।यह भी पढ़ें
Bihar IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का हुआ प्रमोशन, किसे मिला कौन-सा पद ? यहां पढे़ंBihar IAS Promotion: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसर बने आईएएस अधिकारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
IAS बनेंगे बिहार प्रशासनिक सेवा के 60 अफसर, UPSC ने प्रमोशन पर लगाई मुहर; बस करना होगा इतना-सा इंतजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।