Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार में सात जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शुरू, बीपीएससी परीक्षार्थियों को भी होगी सुविधा

पूर्व मध्‍य रेलवे के क्षेत्र में सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलने लगी हैं बीपीएससी के परीक्षार्थियों को होगा फायदा 04 जोड़ी इंटरसिटी व 03 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन परीक्षा के दिन महत्वपूर्ण केंद्रों पर रिजर्व रखे जाएंगे अतिरिक्त रैक

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 08:07 AM (IST)
Hero Image
बिहार में परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी सात ट्रेनें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Public Service Commission Exam: कोविड महामारी के दौरान सीमित ट्रेनों के परिचालन से परेशान बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। पूर्व मध्‍य रेलवे के अंतर्गत कुछ नई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से कई ट्रेनें पटना से होकर भी गुजरेंगी। रेलवे के अनुसार यह फैसला बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 27 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भी लिया गया है। हालांकि इसका फायदा सभी यात्रियों को होगा। ये ट्रेनें चलनी शुरू हो चुकी हैं। पूर्व-मध्य रेल (east-central railway) द्वारा शनिवार से अगले आदेश तक चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (intercity express train) और तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (MEMU Special Train) का परिचालन किया जाएगा। इन सभी ट्रेनों का परिचालन राज्य के सभी प्रमुख शहरों से होगा।

कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य के हित में मास्क पहनने के साथ ही कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों के हित में अगर आवश्यकता पड़ी तो ये ट्रेनें पुनर्निधारित भी की जा सकती हैं। साथ ही अधिक भीड़ वाले कई महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त रेक रिजर्व रखे जायेंगे। ताकि आवश्यकतानुसार इन रिजर्व रैंकों का इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाया जा सके।

पटना से जुड़कर चलने वाली कई ट्रेनों का होगा परिचालन

पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार किया जाएगा।  वहीं मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, सोनपुर-छपरा-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल व रक्सौल-दरभंगा-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल डेमू पैसेंजर का ठहराव, समय व दिन के अनुसार किया जाएगा। इसमें अधिकांश ट्रेनों का ठहराव चार से पांच किलोमीटर के अंतराल पर है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें