शहाबुद्दीन और हिना शहाब की तरह ही खूबसूरत है बेटे-बहू की जोड़ी, ओसामा शहाब की डाक्टर पत्नी की तस्वीरें यहां देखें
Osama Shahab and Ayesha Sabih ओसामा की पत्नी आयशा बेहद खूबसूरत और पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 14 अक्टूबर की सुबह वह अपने पति के घर आ जाएंगी। 13 अक्टूबर को ओसामा की बरात जाएगी।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 02:47 PM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Osama Shahab Marriage सिवान के पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता मरहूम शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब का निकाह आयशा (Aayesh Sabih) से हो चुका है। हालांकि अभी नई बहू का अपनी ससुराल में आगमन नहीं हुआ है। 13 अक्टूबर को ओसामा की बरात उनकी ससुराल जाएगी। जीरादेई के चांदपाली में उनकी शादी हुई है। आफताब आलम की बेटी और ओसामा की पत्नी आयशा सबीह पेशे से डाक्टर हैं। ओसामा और आयशा की जोड़ी भी शहाबुद्दीन और हिना की तरह ही बेहद खूबसूरत है। आयशा और ओसामा की तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए उनके चाहने वाले दोनों को बधाई दे रहे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें यहां हम आपके लिए ले आए हैं।
आपको बता दें कि यह शादी शहाबुद्दीन के रहते ही तय हो गई थी। दिल्ली की जेल में बंद रहने के दौरान वे कोरोनावायरस से संक्रमित हुए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार काफी दिनों तक गम में डूबा रहा। अब ओसामा के साथ ही उनकी बहन की भी शादी से घर में रौनक लौटती दिख रही है।
एएमयू से की है एमबीबीएस की पढ़ाई
ओसामा की पत्नी आयशा बेहद खूबसूरत और पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 14 अक्टूबर की सुबह वह अपने पति के घर आ जाएंगी। उनके पिता मो. आफताब आलम दुबई के एक बैंक में पदस्थापित हैं। 13 को ओसामा की बरात में घर के लोग और नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। इस दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या जलसा आयोजित करने की तैयारी नहीं है।
अब उनके घर में ओसामा की बहन हेरा शहाब अब ओसामा की बहन हेरा शहाब की शादी की भी तैयारी तेज हो गई है। हेरा की शादी यूं तो 16 अक्टूबर को ही होनी थी, लेकिन अब इस शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उनका निकाह 15 नवंबर को होने की बात तय की गई है। हेरा की शादी मोतिहारी के रईसों में शुमार सैयद इफ्तेखार अहमद के बेटे शादमान से होने वाली है। शादमान भी एमबीबीएस डाक्टर हैं। उनकी पढ़ाई लखनऊ से हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।