Bihar Politics: ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना? AIMIM प्रदेश अध्यक्ष को बस एक हां का इंतजार
Lok Sabha Election 2024 असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सक्रिय हो गई है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने संकेत दिया है कि पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब यदि मांग करें तो उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में सिवान से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरूल ईमान ने संकेत दिया है कि पूर्व राजद सांसद की पत्नी हिना शहाब अगर मांग करें तो, उन्हें लोकसभा चुनाव में सिवान से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले उधर से टिकट के लिए पहल तो हो। उन्होंने कहा कि कभी राजद की सरकार मो. शहाबुद्दीन की मदद से बनी थी। लेकिन, निधन के बाद राजद के किसी नेता ने उनकी कब्र पर जाना भी उचित नहीं समझा।
नीतीश न्याय स्थापित करने में विफल
हमारी पार्टी हर उस आदमी को आमंत्रित करती है, जिनमें अन्याय से लड़ने की क्षमता है। न्याय के शासन की स्थापना में रूचि है।उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद या नीतीश का शासन न्याय का राज्य स्थापित करने में विफल रहा है। समाज के गरीब, अति पिछड़े और अल्पसंख्यकों को न्याय नहीं मिला है।
दलितों-मुसलमानों को आबादी के अनुरूप मिले भागीदारी
ईमान ने कहा कि दलितों की राजनीति करने वाले नेता यह मांग क्यों नहीं उठाते कि आबादी के अनुपात में सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी नहीं है। यही हाल मुसलमानों का है।बिहार में 20 लाख 49 हजार सरकारी नौकरियां हैं। दलितों और मुसलमानों को आबादी के अनुरूप भागीदारी के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav की रैली में जेबकतरों का आतंक, इतने लोगों का उड़ा ले गए पर्स; एक पकड़ में आया तो...
भाई ही नहीं होने दे रहा भाई की शादी! जब फरियाद लेकर DM के पास पहुंचा शिक्षक, बोला- सर अगुआ को ही भगा देते हैं भैया
सूद पर ले रखा था 25 लाख का कर्ज, चुकाने की बारी आई तो खुद के किडनैपिंग की रच डाली साजिश; 48 घंटे के बाद ऐसे हुआ बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।