Move to Jagran APP

Bihar Politics: शरद पवार ने महागठबंधन को दिया समर्थन, बिहार में दिलचस्प हुआ लोकसभा चुनाव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर ने कहा कि आज देश में एक सेकुलरिज्म में विश्वास रखने वाली सरकार के गठन की जरूरत है ताकि महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली एवं देश के सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान रेलवे हवाई अड्डे एयर इंडिया एलआइसी बैंकों को निजी हाथों में बेचने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाए।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:42 PM (IST)
Hero Image
शरद पवार ने महागठबंधन को दिया समर्थन, बिहार में दिलचस्प हुआ लोकसभा चुनाव
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लोकसभा चुनाव में बिहार के महागठबंधन को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। राकांपा कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद राणा रणवीर ने कहा कि आज देश में एक सेकुलरिज्म में विश्वास रखने वाली सरकार के गठन की जरूरत है, ताकि महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली एवं देश के सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान रेलवे, हवाई अड्डे, एयर इंडिया, एलआइसी, बैंकों को निजी हाथों में बेचने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाए।

बैठक में कामता यादव,रणजीत यादव, धुपेन्द्र सिंह, मुनीन्द्र राय, गुलाब कृष्ण राय समेत दूसरे कई पार्टी नेता उपस्थित रहे।

केंद्र की मोदी सरकार से जनता का हो चुका है मोहभंग- राजद

राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार से बिहार के लोगों का मोहभंग हो चुका है। जनता इस चुनाव केंद्र की सरकार बदलने के लिए वोट करेगी।

राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र में भाजपा की 10 वर्षों से सरकार है और बिहार में नीतीश-भाजपा की 17 वर्षों से सरकार है। भाजपा-जदयू को इधर-उधर की बात छोड़ कर सरकार के द्वारा किये गए कार्यों का हिसाब-किताब जनता को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार की नहीं सुनते अधिकारी...', चाचा की सरकार पर भड़के तेजस्वी; शिक्षकों की छुट्टी पर घमासान!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सारण की बेटी को बहू बनाकर...', सुहेली मेहता का रोहिणी आचार्य पर निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।