Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा की आखिरी मुलाकात की तस्वीर और जल्द आने का वादा, चर्चा में आई 'बिहार कोकिला' की ये पोस्ट
बिहार की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। शारदा सिन्हा की मौत के बाद उनके द्वारा 72 जन्मदिन पर किया पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। इसमें उन्होंने पति की तस्वीर साधा करते हुए जल्द आने की बात कही थी।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की स्वर कोकिला और लोकगायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात निधन हो गया। मल्टीपल मायलोमा से जूझ रहीं शारदा सिन्हा को कुछ दिन पहले इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। छठ पूजा के गीतों के लिए मशहूर लोकगायिका ने छठ पर्व के दौरान ही अपनी आखिरी सांस ली। शारदा सिन्हा को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
कुछ दिन पहले हुआ पति का निधन
इसी साल सितंबर महीने में में शारदा सिन्हा के पति डॉ. ब्रिज भूषण सिन्हा के निधन की खबर सामने आई थी। वहीं अब 2 महीने से कम समय में ही उनका दुनिया से चले जाना परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है।शारदा सिन्हा के पति ब्रिज भूषण सिन्हा शिक्षा विभाग में रिजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे. घर में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक अस्पतात में भर्ती कराया गया था। 22 सितंबर को ब्रिज भूषण सिन्हा का निधन हो गया।
पति के निधन से टूटीं स्वर कोकिला
बिहार की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा पति के निधन के बाद टूट गईं थीं। उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वो पति को याद करती हुई नजर आ रही हैं। 20 अक्तूबर को उन्होंने पति के निधन के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे....पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी । खासकर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित ..'
जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट
1 अक्तूबर को शारदा सिन्हा ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने पति की तस्वीरों के साथ भावुक पोस्ट किया। इस तस्वीर में शारदा सिन्हा पति ब्रिज भूषण सिन्हा और अपनी पोती के साथ नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने जल्द आने की बात लिखी थी । शारदा सिन्हा के पोस्ट की कुछ लाइनें- 'आखरी मुलाकात की एक तस्वीर बची है, सबके दर्शनार्थ यहां साझा कर रही हूं ।
पोती उनकी गोद में है, आंखे उनकी भरी भरी, मैं द्रवित सी, दिलासा देती साथ खड़ी हूं । मैं जल्द ही आउंगी ... मैने बस यही कहा था उनसे ......!'ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Final Rites Live: पटना पहुंच रहा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, बेटे ने कही भावुक करने वाली बात
बक्सर के हाई स्कूल में पढ़ाते थे शारदा सिन्हा के पिता, लोक गायिका ने कहा था- यह मेरे लिए तीर्थ से भी बड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।