Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Politics: शिवानंद तिवारी बोले- नरेंद्र मोदी का विकास आम आदमी के लिए नहीं, वंदे भारत शुरू तो की; लेकिन...

Bihar News केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार बन चुकी है। इस बीच आईएनडीआईए के घटक दल राजद के नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और उन्‍हें विकास कार्यों को लेकर आड़े हाथों लिया। साथ ही बिहार के पलायन का मुद्दा उठाया।

By Arun Ashesh Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 15 Jun 2024 03:03 PM (IST)
Hero Image
राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास आम आदमी के लिए नहीं है। उन्होंने अपने 10 वर्षों के शासन में कभी आम आदमी की खोज खबर नहीं ली। यहां तक कि आम आदमी की सवारी रेलगाड़ी में भी संपन्न लोगों का ही ख्याल रखा।

यही कारण है कि पीएम मोदी ने वंदे भारत जैसी तेज गति की रेलगाड़ियों का तो प्रबंध किया, लेकिन उसमें आम गरीबों के सफर की गुंजाइश नहीं रखी। आज भी देश के गरीब रेलगाड़ियों में अमानवीय तकलीफ झेल कर सफर करते हैं।

शिवानंद ने स्‍मार्ट सिटी का भी उठाया मुद्दा

उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा रोजी रोटी के लिए हर साल पलायन करता है। इस श्रेणी के लोगों के पास श्रम के अलावा अपने और परिवार के भरण पोषण के लिए दूसरा कोई जरिया नहीं है। इनमें प्रायः दलित, अति पिछड़े, पिछड़े, मुसलमानों का पसमांंदा हिस्सा शामिल हैं।

सामान्य वर्ग के लोग भी पलायन करते हैं, लेकिन यह श्रमिक वर्ग नहीं है। ये श्रमिकों की निगरानी का काम करते हैं। ऐसे लोगों की सुविधा का ख्याल मोदी जी की रेल में नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का है। शहरों को स्मार्ट बनाने के नाम पर रोज कमाकर खाने वालों को सड़क के किनारे से खदेड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -

तेजस्वी के बयान पर मांझी बोले- 'जो क्राइम करेगा वो मारा जाएगा', गिरिराज सिंह ने भी कही बड़ी बात; गरमाई सियासत

Bihar Politics: बिहार के 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा; अब संसद भवन में उठाएंगे राज्य की आवाज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें