Move to Jagran APP

BPSC Teacher: 479 शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी खतरे में, रोल नंबर भी जारी, बीपीएससी ने 30 दिसंबर तक मांगा स्पष्टीकरण

BPSC Teacher Exam बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण जारी है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। नकलचियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। लेकिन इस बीच बीपीएससी ने 479 अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब इन अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक किसी भी हालत में जवाब देने के लिए कहा है।

By Niraj KumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 13 Dec 2023 08:14 AM (IST)
Hero Image
Bihar News: 479 शिक्षक अभ्यर्थियों पर गिर सकती है बीपीएससी की गाज (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल रहे 479 अभ्यर्थियों को नोटिस देकर 30 दिसंबर तक secretary.bpsc-bih@nic.in पर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने मंगलवार को अभ्यर्थियों का रोल नंबर के साथ सूचना जारी किया है।

बीपीएससी (BPSC) ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों ने तथ्यहीन निराधार आरोप लगाकर आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। आयोग का समय भी नष्ट किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों से तथ्य के आधार पर आपत्ति और शिकायत मांगी थी। आयोग ने कहा कि आवदेन में त्रुटि सुधार का मौका देने पर भी सुधार नहीं किया था।

जवाब नहीं देने पर आयोग करेगा कार्रवाई

आयोग ने कहा है कि उक्त सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि उन्हें अपने इस कृत्य के बचाव में कुछ कहना है तो 30 दिसंबर 2023 की शाम 5 बजे तक अपना-अपना स्पष्टीकरण आयोग की वेबसाइट पर देना सुनिश्चित करें।

अगर आपने फिर भी जवाब नहीं दिया तो यह समझा जाएगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है। ऐसी स्थिति में आयोग आपके खिलाफ किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।

यह भी पढ़ें

Bihar IAS Posting: बिहार में 10 आईएएस की पोस्टिंग, टॉपर शुभम कुमार को बड़ा पद, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में दी ड्यूटी

Bihar News: शिक्षा माफिया बच्चा राय के घर 'नोटों का पहाड़', गिनती करते-करते हांफी मशीन, पुलिस को मिले अहम सुराग


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।