Bihar News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड
Patna News सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के कक्षा-11वीं (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा 28 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में दोपहर तीन से पांच बजे के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा (आनलाइन) आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1.30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-11वीं (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा 28 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में दोपहर तीन से पांच बजे के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा (आनलाइन) आयोजित की जाएगी।
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1.30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है। दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक संचालित होगी। प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट https://bsebsimultala.comपर अपलोड कर दिया गया है।
परीक्षार्थी वेबसाइट पर लाग-इन आइडी और जन्मतिथि डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 9546114508 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र का लोकेशन देख लेने का निर्देश दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।