Move to Jagran APP

Ayodhya Flights: राम भक्तों के लिए खुशखबरी! पटना-अयोध्या समेत छह जोड़ी नए विमान का होगा परिचालन, किराया भी जान लीजिए

Patna To Ayodhya Flight पटना से अयोध्या का किराया भी तीन हजार रुपये से कम रखा गया है। इसके साथ ही नई दिल्ली-पटना गुवाहाटी- पटना व बेंगलुरु - पटना समेत छह जोड़ी नई विमानों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। एसजी 3424 नंबर की विमान अयोध्या से 12.40 बजे उड़ान भरकर 1.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 31 Jan 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
राम भक्तों के लिए खुशखबरी! पटना-अयोध्या समेत छह जोड़ी नए विमान का होगा परिचालन, किराया भी जान लीजिए
जागरण संवाददाता, पटना। अब बिहार के लोगों को रामलला के दर्शन के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्पाइस जेट ने पटना व दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा की शुरूआत करने की घोषणा की है। पहली फरवरी से ही दोनों शहरों से अयोध्या के लिए नई विमान सेवा की शुरूआत कर दी जाएगी।

पटना से अयोध्या का किराया भी तीन हजार रुपये से कम रखा गया है। इसके साथ ही नई दिल्ली-पटना, गुवाहाटी- पटना व बेंगलुरु - पटना समेत छह जोड़ी नई विमानों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। एसजी 3424 नंबर की विमान अयोध्या से 12.40 बजे उड़ान भरकर 1.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

इसी तरह एसजी 3425 नंबर की विमान पटना से 14.10 बजे उड़ान भरकर 15.15 अयोध्या पहुंचेगी। यह विमान मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को उड़ान भरेगी।

अयोध्या से दरभंगा के लिए फ्लाइट

इसी तरह अयोध्या से दरभंगा के लिए एसजी 3422 विमान सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में यह एसजी 3423 नंबर से 11.20 बजे दरभंगा से उड़ान भरकर 11.20 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसी तरह एसजी 8721 दिल्ली से 8.30 बजे उड़ान भरकर 10.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में एसजी 8729 बनकर पटना से 8.55 बजे उड़ान भरकर 13.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली के लिए ही दूसरी विमान एसजी 8104 दिल्ली से 12.10 बजे उड़कर 14.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में एसजी 8104 पटना से गुवाहाटी के लिए 14.30 बजे उड़ान भरेगी और 15.55 पहुंचेगी। एसजी 8939 विमान गुवाहाटी से 16.25 बजे उड़ान भरेगी और 17.40 बजे पटना पहुंचेगी। एसजी 8939 विमान पटना से 18.10 बजे उड़ान भरकर 19.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर, बेंगलुरु से पटना के लिए एसजी 531 17.20 बजे उड़ान भरकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में एसजी 532 बनकर पटना से 20.30 बजे उड़ान भरकर 23.05 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment: बिहार में जल्द होगी 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, गलती पर कटेगा अब ई-चालान; ऐसे भरना होगा जुर्माना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।