Move to Jagran APP

Patna News: पत्नी को जबरन साथ ले जाने ससुराल पहुंचा दामाद, ससुर ने किया विरोध तो तान दिया कट्टा; फिर जो हुआ

बिहार के पटना में पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने आये दामाद ने विरोध करने पर ससुर पर कट्टा तान दिया। छीना-झपटी में चली गोली से दामाद जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टा और गोली जब्त करके जख्मी दामाद को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में ससुर प्रमोद कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

By Brij Bihari Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के आनंदपुरी का मामला। (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, खगौल (पटना)। बिहार के पटना में खगौल थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने आये दामाद ने विरोध करने पर ससुर पर कट्टा तान दिया। छिना-झपटी में फायरिंग हो गई।

इस दौरान गोली लगने से दामाद जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टा व गोली जब्त कर जख्मी दामाद को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा।

इस संबंध में आनंदपुरी निवासी जख्मी के ससुर प्रमोद कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आनंदपुरी निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री अकांक्षा सिंह की शादी नेउरा थाना के पुरैनिया निवासी मोहित राज उर्फ अशोक के साथ हुई थी। बुधवार को मोहित राज अपने ससुराल आया और अपनी पत्नी को ले जाने लगा।

बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मामला महिला थाना में मामला चल रहा है। 10 मई को काउंसलिंग है।

पत्नी पर कट्टा तानने का आरोप

प्रमोद ने बताया है कि अकांक्षा ने काउंसिलिंग के बाद थाना के आदेश के अनुसार ही कार्य करने की बात कही। इस पर मोहित उग्र होकर कट्टा निकाल लिया और अकांक्षा पर तान दिया।

इस दौरान उससे कट्टा छीनने का प्रयास करने के दौरान हुई फायरिंग में गोली चल गई और मोहित के पैर में लग गई। मोहित जख्मी हो गया।

दो कारतूस समेत कट्टा बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया। जख्मी मोहित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए भेजा।

एएसपी दीक्षा ने क्या कहा?

एएसपी दीक्षा ने बताया कि आनंदपुरी में ससुराल आया युवक जबरन पत्नी को ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर कट्टा निकाल लिया। छीनाझपटी में गोली चल गयी, जो मोहित राज के पैर में लगी और वो जख्मी हो गया।

एएसपी दीक्षा ने बताया कि इस संबंध में प्रमोद कुमार द्वारा लिखित शिकायत की गई है। आरोपित दामाद मोहित राज को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD को शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा, JDU ने तेजस्वी यादव से पूछे तीखे सवाल

Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।