Move to Jagran APP

Patna: पिता की हत्या कर मां और बहनों के सामने रो-रोकर ढोंग करता रहा बेटा, कबूलनामा सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

पटना के बिहटा में एक बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने जब बेटे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

By Prashant KumarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 21 May 2023 09:38 AM (IST)
Hero Image
Patna: बिहटा में बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या। जागरण
बिहटा (पटना), संवाद सूत्र। पटना के बिहटा में शुक्रवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक के बेटे को पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने हत्या के पीछे जो कारण बताया, वह सुनकर पुलिस भी हैरान है।

बता दें कि क्षेत्र के मूसेपुर गांव में शुक्रवार की शाम घर के दालान में ही संचित सिंह का शव बरामद हुआ था। उनके सिर में गोली लगी थी। बेटे अंशुमान (19 वर्ष) ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके से खोखा भी जब्त किया गया था।

सख्ती बरतने पर उगल दी सच्चाई

बेटे ने भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस ने बेटे अंशुमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती बरतने पर उसने पूरी कहानी बयां कर दी।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह आधुनिक सुख-सुविधाएं पाना चाहता था। इसके लिए वह पैतृक जमीन बेचना चाहता था, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया।

दलालों से कर लिया था सौदा

बेटे ने चोरी-छिपे दलाल से जमीन का सौदा तय कर लिया था। इसको लेकर पिता-पुत्र में कुछ दिन पहले अनबन भी हुई थी। पिता अवरोध बन रहे थे, इसलिए बेटे ने पिता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।

शुक्रवार दोपहर में संचित सिंह भोजन करने के बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित दालान पर आराम करने गए थे। इसी दौरान बेटे ने पिता को गोली मार दी। दोपहर में हत्या की जानकारी घरवालों को तब हुई जब संचित सिंह देर शाम तक घर नहीं आए।

मां और बहनों के सामने रोने का किया ढोंग

स्वजन ने दालान में जाकर देखा को दंग रह गए। वहां संचित सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा था। अंशुमान ने पुलिस को भी देर से जानकारी दी। घटना के बाद आरोपित अंशुमान अपनी मां उर्मिला देवी, बहन निधि और जूही के साथ रो-रोकर पिता की मौत से आहत होने का नाटक करता रहा।

इस आशय की जानकारी दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने शनिवार को दी। एएसपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। उसने जिससे हथियार खरीदा था, उसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।