Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bhojpur News: आज से आरा तक चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस, पढ़ लीजिए सही टाइमिंग और रूट

Bihar News Today पूर्व मध्य रेल की ओर से मंगलवार से दुर्ग और राजेन्द्रनगर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा तक किया जा रहा है। इसे लेकर टाइम और रूट भी जारी किया गया है। इस सुविधा से लोगों को आसानी होगी। यह ट्रेन दानापुर पटना होकर राजेंद्र नगर पहुंचेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:58 PM (IST)
Hero Image
आज से आरा तक चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train News:  पूर्व मध्य रेल की ओर से मंगलवार से दुर्ग और राजेन्द्रनगर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा तक किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 13288 आरा-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 18.45 बजे खुलकर 19.01/19.03 बजे बिहटा, 19.30/19.40 बजे दानापुर एवं 20.05/20.15 बजे पटना जं. रूकते हुए 20.25 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह अपने पुर्व निर्धारित समय 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह दुर्ग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 07.00 बजे खुलकर दिनांक 21.02.2024 को 06.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.50 बजे खुलकर 07.00/07.10 बजे पटना, 07.23/07.33 बजे दानापुर एवं 07.44/07.46 बजे बिहटा रूकते हुए 08.30 बजे आरा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: अब क्या होगा लालू परिवार का? सम्राट चौधरी ने विधानसभा में कर दिया बड़ा एलान, कहा--खुलेआम 17 विधायक ...

Bihar Politics: 'लालू प्रसाद मुसलमानों की...', RJD के दिग्गज नेता ने भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार, तेजस्वी के लिए की ये अपील