Patna News: चिंगारी से पटना सिटी में 8 जगहों पर लगी भीषण आग, धू-धूकर जला लाखों का सामान
दीपावली के मौके पर पटना में जमकर आतिशबाजी हुई जिससे आसमान पट गया और काले धुएं से दम्मा के मरीज वृद्ध व बच्चे खांसते दिखे। पटना सिटी में 8 जगहों पर आग लगने से लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अग्निशमन टीम ने 20 दमकल की मदद से आग बुझाई। सुकून इस बात का रहा कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। जिला प्रशासन की सख्ती और तमाम आदेश- निर्देश के बावजूद दीपावली में जमकर आतिशबाजी हुई। करोड़ों रुपये के पटाखों से आसमान पट गया। हर तरफ से बारूद की महक उठ रही थी। काले धुएं के बीच दम्मा के मरीज, वृद्ध व बच्चे खांसते दिखे।
एक तरफ त्योहार की खुशियां खिलखिला रही थी तो दूसरी ओर पटाखों की चिंगारी से कोई तबाह हो रहा था। पटना सिटी अनुमंडल के चार थाना क्षेत्रों में आठ जगहों पर लगी आग में लगभग 70 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
अग्निशमन की टीम फायर आफिसर गयानंद सिंह के नेतृत्व में दीपावली की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक आग बुझाने के लिए यहां से वहां तक दौड़ती-भागती रही। छोटे-बड़े 20 दमकल की मदद से आग बुझाई गई। सुकून इस बात का रहा कि कई जगहों पर लगी भीषण से केवल सामान जलकर राख हुआ।
हरि मंदिर गली स्थित खिलौना दुकान की आग बुझाते फायर कर्मी व सहयोग करते नागरिक
किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने से हुई इन घटनाओं से नुकसान को कम करने की कोशिश के दौरान समाज के सभी धर्म व समाज के लोगों की एकजुटता देखने को मिली। जिसे जितना और जैसे मौका मिला सभी ने आग पर छत, दीवार, बालकोनी से पानी डाल कर बुझाने में सहयोग किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यहां हुई घटना
- घटना 1 : चौक थाना अंतर्गत हरि मंदिर गली में गुरुवार की शाम एक खिलौना दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते साबरा खातून की दुकान में रखे हजारों रुपये के खिलौने राख हो गए। खाली पड़े पुराने मकान में यह दुकान थी। अग्निशमन बुलेट के पाइप को मोटर से जोड़कर आग बुझायी गयी। इसमें स्थानीय नागरिकों ने भरपूर सहयोग किया।
- घटना 2 : आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोयरी टोला देवी स्थान के समीप गुरुवार की रात करीब बारह बजे दो फर्नीचर और एक अलीमारा कारखाना व गोदाम में आग लग गयी। फर्नीचर धू धू कर जल गया। फायर आफिसर ने बताया कि यह तीनों कारखाना मोहम्मद नासिर, मोहम्मद एकराम और शमीम अंसारी का था। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी गिरने से कारखाना में आग लग गई।
- घटना 3 : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में नीम तल पीली कोठी के समीप गुरुवार की रात लगभग 12:40 बजे सोफा के दो कारखानों में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। तैयार व निर्माणाधीन दर्जनों सोफा व अन्य सामान जल गया। आसपास के लोगों ने टंकी व मोटर से आग पर लगातार पानी डाला । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- घटना 4 : खाजेकलां थाना क्षेत्र 'के मच्छरहट्टा स्थित सजावट की एक दुकान में गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर आफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार की दुकान का सामान जल गया। आग लगने की वजह पटाखे की चिंगारी थी। दो बड़े और एक छोटे दमकल से यहां की आग बुझाई गई।
- घटना 5 : सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत साहेब कालोनी स्थित एक मकान की छह पर रखी सेंट्रिंग की लकड़ी में आग लग गयी। फायर आफिसर ने बताया कि मोहम्मद मोईनुल की छत पर सेंट्रिग की सारी लकड़ियां जल गयी। यह आग पटाखे की चिंगारी से लगी थी। घर तक पहुंचने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण अग्निशमन बुलेट की मदद से आग बुझाई गई।
- घटना 6 : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कालोनी के समीप जमा कर रखे गए कबाड़ी में गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। एक छोटे दमकल की मदद से आग बुझायी गयी। यह आग भी पटाखे की चिंगारी से लगने की बात अग्निशमन कर्मियों ने कही।
- घटना 7 : खाजेकलां के मौरी गली स्थित एक मकान के प्रथम मंजिल पर कपड़ा, रूई एवं मौरी बनाने वाली सामग्री के गोदाम में शुक्रवार की शाम आग लग गई। अग्निशमन बुलेट की मदद से आग को रोका गया।
- घटना 8 : खाजेकलां थाना के चोआ लाल लेन स्थित एक कबाड़ी दुकान में शुक्रवार की शाम आग लग गई। फायर आफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि तीन दमकल से आठ पाइप जोड़ कर पानी पहुंचाया गया।