Move to Jagran APP

मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) अब 10 17 एवं 24 जून (सोमवार) को मैसूर से 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में अब 13 20 एवं 27 जून (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी। वहीं हुबली-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की भी परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 31 May 2024 08:58 PM (IST)
Hero Image
मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से मैसूर एवं हुबली के लिए तथा गया से यशवंतपुर के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) अब 10, 17 एवं 24 जून (सोमवार) को मैसूर से 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में अब 13, 20 एवं 27 जून (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल

गाड़ी सं. 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल अब चार एवं 11 जून (मंगलवार) को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरुवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, अब सात एवं 14 जून को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुबली पहुंचेगी।

यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल यशवंतपुर से अब एक, आठ एवं 15 जून (शनिवार) को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से अब 03.06.24, 10.06.24 एवं 17.06.24 (सोमवार) को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल में Non Interlocking कार्य के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो किसी का बदला समय; पढे़ं डिटेल्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।