पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए 29 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार जुलाई से 28 तक किया जाएगा। प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जंक्शन से 22.20 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी जो अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात जुलाई से 28 तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन को दानापुर से 7.30 बजे रवाना किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई तक किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार जुलाई से 28 तक किया जाएगा।
प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जंक्शन से 22.20 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट स्पेशल (Anand Vihar Patna Train) गाड़ी 5 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से रवाना होगी।
यह ट्रेन आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 17.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन का शेड्यूल
वहीं, पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। सुपर फास्ट ट्रेन पटना से 22.20 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी आनंद विहार से पटना के लिए सात जुलाई से 28 तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पटना के लिए रवाना होगी। अप एवं डाउन में इस ट्रेन का ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर में रुकेगी।
दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन
दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात जुलाई से 28 तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन को दानापुर से 7.30 बजे रवाना किया जाएगा।
वापसी में यह ट्रेन आठ जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 5 बजे प्रस्थान करेगी, जो 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।ये भी पढ़ें- Trains Cancelled: 29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई को किया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें अपडेट
ये भी पढ़ें- सियालदह-गोरखपुर और हावड़ा-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी, पढ़ें पूरी डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।