Move to Jagran APP

Muzaffarpur Delhi Train: मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक चलाई जाने वाले समर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र के माध्यम से चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन हाजीपुर पाटलिपुत्र डीडीयूवाराणसी एवं लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन सात मई से 28 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन दिल्ली से 19.40 बजे चलेगी जो अगले दिन 17 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए 19.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 06 May 2024 07:55 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में नई दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर, भागलपुर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक चलाई जाने वाले समर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र के माध्यम से चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू,वाराणसी एवं लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

यह ट्रेन सात मई से 28 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 19.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन 17 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए 19.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में यही गाड़ी मुजफ्फरपुर से 8 मई को रवाना होगी। मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार को एवं रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी।

दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

वहीं दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन पटना-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन 7 मई से एक जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 13.30 बजे खुलकर 18.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- गया से आनंद विहार और हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।