Bihar To Delhi Train: पटना और गया से आनंद विहार के लिए प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
Bihar To Delhi Train पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन गाड़ी होगी। यह गाड़ी 15 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इसके अलावा 27 अप्रैल से 30 जून तक यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से दोपहर 4 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी जो अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर भारतीय रेल की ओर से पटना एवं गया से प्रतिदिन आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन गाड़ी होगी।
यह गाड़ी 15 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इसके अलावा, 27 अप्रैल से 30 जून तक यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से दोपहर 4 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी 16 अप्रैल से 21 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इसके अलावा 28 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। अप एवं डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज स्टेशनों पर रूकेगी।
पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी जयनगर-उधना स्पेशल गाड़ी
जयनगर से उधना जाने वाली अनारक्षित स्पेशल गाड़ी पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी जयनगर से 11 अप्रैल को खुलेगी, जो दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र एवं डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं, भागलपुर से नंदूरबार तक जाने वाली गाड़ी 14 एवं 17 अप्रैल को भागलपुर से 23 बजे खुलेगी, जो किउल, मोकामा, पटना एवं डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी। 15 अप्रैल को हावड़ा से हिसार जाने वाली स्पेशल गाड़ी भी पटना के रास्ते चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Holiday: नीतीश कुमार की घोषणा को शिक्षा विभाग ने दी चुनौती, विवाद के बाद ईद-रामनवमी पर छुट्टी
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार NDA में सब ठीक? चिराग पासवान ने दिल्ली में की जेपी नड्डा से मुलाकात, बोले- जल्द ही...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।