बिहार के इन स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल बुधवार को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू प्रयागराज कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल बुधवार को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन से प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) में भारी कमी आने की उम्मीद है।
गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल बुधवार को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल बुधवार को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल गुरुवार को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल बुधवार को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल गुरुवार को भागलपुर से 08.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते शुक्रवार को 23.50 बजे पालधी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल बुधवार को भागलपुर से 12.00 बजे खुलकर 17.20 बजे पटना जं. रुकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते गुरुवार को 21.00 बजे रतलाम पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।