Move to Jagran APP

Barauni Rajkot Train: पाटलिपुत्र के रास्ते बरौनी से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और पूरा रूट

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। भारतीय रेलवे ने के अनुसार यह स्पेशल अब सितम्बर माह के अंत तक चलाई जाएगी। रेलवे ने इससे संबंधित सारी जानकारी साझा कर दी है।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 04 Jul 2024 08:06 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:06 AM (IST)
पाटलिपुत्र के रास्ते बरौनी से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

यह स्पेशल अब सितम्बर माह के अंत तक चलाई जाएगी। विस्तारित अवधि के दौरान 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

गाड़ी संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अब 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल अब 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर सोमवार को 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू, 08.55 बजे प्रयागराज, 16.15 बजे टुंडला, 16.55 बजे आगरा फोर्ट, 20.30 बजे कोटा तथा मंगलवार को 09.05 बजे अहमदाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

राज्यरानी के एसी बंद होने पर यात्रियों का हंगामा

पटना साहिब पर डेढ़ घंटे खड़ी रही राजरानी एक्सप्रेसजागरण संवाददाता, पटना पटना पूर्णिया एक्सप्रेस के दो बोगियों के बीच कपलिंग टूटने की वजह से पटना-साहिब पटना जंक्शन के बीच ढाई घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहा।

सहरसा से पटना आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस को डेढ़ घंटा से अधिक समय तक पटना साहिब में रोककर रखना पड़ा। इस दौरान तकनीशियनों ने ट्रेन के एसी कोच का एसी बंद कर दिया। डेढ़ घंटे तक सारे यात्री परेशान रहे। परेशान यात्रियों ने पहले तो एसी तकनीशियन को ढूंढा और जब वह नहीं मिला तो पटना साहिब स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा होते रहा।

यात्रियों की शिकायत पर बार-बार संबंधित तकनीशियन को एसी ठीक करने के लिए सूचना भी प्रसारित कराई गई। परेशान यात्रियों ने बताया कि ट्रेन लेट होने के साथ-साथ एसी को बंद करने से काफी परेशानी होती है। बंद बोगी में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। न केवल बच्चे बल्कि बुजुर्ग यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ट्रेन लेट होने के चलते कई यात्री पटना साहिब स्टेशन से निजी साधन से पटना पहुंचे। ट्रेन 02 घंटे 25 मिनट देरी से पटना जंक्शन पहुंची। राजेंद्र नगर टर्मिनल से इंटरसिटी और पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस भी देरी से रवाना हुई।

ये भी पढ़ें- Sawan 2024 Start Date: कब शुरू होगा भोले बाबा का प्रिय मास सावन? 5 सालों बाद बन रहा गजब का संयोग

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Today: पटना सहित बिहार के 9 जिलों में होगी तेज बारिश, राजधानी का पारा छह डिग्री गिरा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.