Move to Jagran APP

पटना जंक्शन से हावड़ा, नई दिल्ली और आनंद विहार के चलाई गई नई स्पेशल ट्रेनें; एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

पटना जंक्शन से हावड़ा नई दिल्ली और पुरी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। रेलवे ने राज्य से बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किए हैं। उत्तरी बिहार से कई ट्रेनों की व्यवस्था की गई है ताकि वहां की भीड़ पटना न पहुंचे। दक्षिणी बिहार के गया से आनंद विहार के लिए भी ट्रेन चलाई गई है।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
पटना जंक्शन से हावड़ा, नई दिल्ली और आनंद विहार के चलाई गई नई स्पेशल ट्रेनें
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रविवार को पटना जंक्शन, दानापुर सहित प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। पटना जंक्शन से हावड़ा, नई दिल्ली, पुरी एवं आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन रवाना की गई।

इसके अलावा, दानापुर से अहमदाबाद, कोटा, भेस्तान, पूणे एवं रानी कमलापति के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि राज्य से बाहर जाने वाले यात्रियों की अब धीरे-धीरे कमी आ रही है।

भीड़ रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास

रेलवे की ओर से राज्य से बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस वर्ष कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरी बिहार से इस वर्ष कई ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी ताकि वहां की भीड़ पटना न पहुंचे।

इस योजना के तहत बरौनी, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से ट्रेन रवाना की गई। वहीं, दक्षिणी बिहार के गया से आनंद विहार (Gaya To Anand Vihar Train) के लिए ट्रेन रवाना की गई।

स्थानीय स्टेशनों के लिए भी चलाई गई ट्रेन

लंबी दूरी के साथ-साथ स्थानीय स्टेशनों के लिए भी लोकल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके तहत पटना से थावे, राजगीर से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिली।

दिल्ली एवं अन्य स्टेशनों से आने वाले यात्रियों को घर तक पहुंचाने में लोकल ट्रेनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी भी इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

चौरा चौरी स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे के चौरा-चौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग चालू करने के लिए नेटवर्किंग का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण रेलवे की ओर से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों का चौरा-चौरी तथा गौरी बाजार स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समाप्त कर दिया गया है। 18 एवं 19 नवंबर के लिए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रेलवे की ओर से गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट स्पेशल ट्रेन, नरकटियागंज-बढ़नी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

कई मार्गों में किया गया परिवर्तन रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान के रास्ते कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।इस मार्ग पर 18 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल चलाई जाएगी।

लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस इसी मार्ग से चलाई जाएगी। लालगढ़़ से खुलने वाली गाड़ी अवध आसाम एक्सप्रेस, गोमतीनगर से खुलने वाली गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गाड़ी, 18 नवंबर को उदयपुर से खुलने वाली गाड़ी उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, सरहिंद-सहरसा स्पेशल को इसी मार्ग से चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rail News: रेल कर्मी को चप्पल पहने देख भड़के अधिकारी, लिया ऐसा एक्शन कि अब खतरे में पड़ी नौकरी

ये भी पढ़ें- Ranchi Train Canceled: रांची-लोहरदगा लाइन 6 दिन रहेगी Block, इन तारीखों को देखकर बनाएं यात्रा का प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।