Move to Jagran APP

छठ के बाद भी पटना के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, आराम से घर जा सकेंगे बिहार के लोग; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Bihar News दीपावली व छठ पूजा पर कई लोग शहरों से अपने घर जा रहे हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में सीटें फुल हैं। कुछ आराम देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया था लेकिन इनमें भी तेजी से सीटें फुल हो रही हैं। इसे ध्यान में रखकर छठ के बाद भी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:58 AM (IST)
Hero Image
छठ के बाद भी पटना के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें, आराम से घर जा सकेंगे बिहार के लोग
राज्य ब्यूरो, पटना। दीपावली व छठ पूजा के बाद भी पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसे ध्यान में रखकर छठ के बाद भी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

आजमगढ़ के लिए दीपावली से एक दिन पहले और छठ पूजा व उसके बाद पटना के लिए दो विशेष ट्रेनें चलेंगी। तीनों ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगेंगे।

पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ त्योहार विशेष (04038/04037)

पुरानी दिल्ली से आजमगढ़ के लिए 11 नवंबर को शाम 07.10 बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी। वापसी में 12 को आजमगढ़ से दोपहर 12.30 बजे यह ट्रेन चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी व शाहगंज स्टेशन पर होगा।

नई दिल्ली-पटना विशेष (02250/02249)

विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 19 व 21 नवंबर को शाम 07.10 बजे और वापसी में पटना से 20 व 22 नवंबर को सुबह नौ बजे चलेगी। मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट गतिशक्ति विशेष (02246/02247)

नई दिल्ली से 18 व 19 नवंबर को रात्रि 11.45 बजे और वापसी में 19 व 20 नवंबर को पटना से शाम सात बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी। थर्ड एसी इकोनामी कोच वाली ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी विशेष (04028/04027)

विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 15, 18, 21, 24 व 27 नवंबर को मध्यरात्रि एक बजे और वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 16, 19, 22, 25 व 28 को तड़के ढाई बजे प्रस्थान करेगी।

शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, पनियहवा, नरकटियागंज, बेतिया तथा सगौली स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों के परिचालन से पर्व के दौरान यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे ने यात्रियों सुविधा का लाभ लेने को कहा है।

उदयपुर से पटना सिटी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दीवाली एवं छठ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं, पूणे से दानापुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी तक के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पटना से आनंद विहार के लिए 21, 23, 25, 27, 29 नवंबर एवं एक दिसम्बर 16 बजे खुलेगी। जो अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर एवं दो दिसंबर को गंतव्य के लिए खुलेगी। राजस्थान के कोटा से दानापुर आने वाली ट्रेन 13, 16, 19, एवं 23 नवंबर को कोटा से खुलेगी, जो अगले दिन दानापुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें -

'मांझी पहले थे इनके नाक के बाल, NDA में आते ही आंख की किरकिरी हो गए', नीतीश की टिप्पणी पर बोले तारकिशोर प्रसाद

Bihar Politics : विधानसभा सत्र में छह विधेयक हुए पास, 891 सवाल पूछे पर मिले बस इतने जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।