Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नहीं मिल रहा 100 रुपये का स्टाम्प पेपर, लोगों के बीच मचा हड़कंप

राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में 100 रुपये के स्टाम्प पेपर नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी लोग 500 रुपये का स्टाम्प पेपर खरीद रहे है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 May 2018 03:10 PM (IST)
Hero Image
नहीं मिल रहा 100 रुपये का स्टाम्प पेपर, लोगों के बीच मचा हड़कंप

पटना [जेएनएन]। इन दिनों राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में 100 रुपये के स्टाम्प पेपर का अकाल पड़ गया है। 100 रुपये के स्टाम्प पेपर नहीं मिलने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पटना जिला मुख्यालय से लेकर किसी भी अनुमंडल में यह नहीं दिख रहा। मजबूरी में लोग 500 रुपये का स्टाम्प पेपर खरीद रहे हैं। हालांकि इन्हें 100 रुपये के स्टाम्प पेपर की ही जरूरत है। लेकिन मजबूरीवश ये लोग 500 रुपये के स्टाम्प खरीदने को विवश है।

जमीन के प्रमाणित रजिस्ट्री के दस्तावेज निकालने के लिए 100 के स्थान पर 500 रुपये का स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई दूसरे अनुमंडल का स्टाम्प पेपर लेकर इस्तेमाल करना चाहता है तो उसकी मान्यता नहीं मिल रही है। पटना सदर अनुमंडल में स्टाम्प पेपर नहीं मिलने से परेशानियां बढ़ गई हैं। दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, पटना सिटी सहित सभी अनुमंडल मुख्यालयों में एक जैसी स्थिति है। अधिकारियों का कहना है कि स्टाम्प पेपर मंगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही कमी दूर हो जाएगी।

500-1000 रुपये के स्टाम्प उपलब्ध

500 और 1000 रुपये के स्टाम्प पेपर अभी सभी स्थानों पर उपलब्ध हैं। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह कहते हैं, 100 रुपये के स्टाम्प पेपर की लिए दर-दर भटक रहा हूं। जमीन का कागजात निकलवाना है। इसमें 100 रुपये का स्टाम्प पेपर देना है। अब वे 500 रुपये के स्टाम्प पेपर खरीदने को मजबूर हैं। अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो माह से 100 रुपये का स्टाम्प नहीं मिल रहा है।