Move to Jagran APP

Patna: 'डेढ़ करोड़ दो नहीं तो नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तरह ही...',स्टेशन प्रबंधक को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप

Bihar Crime News राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधन को डाक के माध्यम से धमकी भरा एक पत्र मिला है। धमकी भरे पत्र में डेढ़ करोड़ की मांग की गई है। रुपये नहीं देने पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तरह ही राजधानी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

By Ashish ShuklaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 05 Nov 2023 10:49 PM (IST)
Hero Image
राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को भेजा धमकी भरा पत्र। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है कि डेढ़ करोड़ रुपये दो, नहीं तो नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तरह ही राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन नहीं बचेगी।

रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप 

धमकी भरा पत्र मिलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना  रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी।

इसके बाद मामला जीआरपी तक पहुंचा। डीएसपी रेल सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शनिवार को जीआरपी थाने में केस दर्ज कर तकनीकी जांच की जा रही है।

डीएसपी रेल सुशांत कुमार चंचल ने क्या कहा ?

डीएसपी रेल सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक को शुक्रवार की देर शाम साधारण डाक से एक पत्र मिला था। उनके द्वारा शनिवार को रेल थाना पटना जंक्शन में आवेदन दिया गया कि साधारण डाक के माध्यम से उनको धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी जीआरपी थाने की पुलिस

रेलवे के अधिकारी ने आगे बताया कि डाक के माध्यम से मिले पत्र में डेढ़ करोड़ की मांग की गई है। पत्र में लिखा है कि  डेढ़ करोड़ रुपये नहीं देने पर राजधानी, शताब्दी, वंदे ट्रेन नहीं बचेगा। पहले पत्र की अनदेखी करने पर नतीजा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को भुगतना पड़ा। पता नाम पहले वाला ही है । पत्र में नाम स्पष्ट नहीं है। डीएसपी रेल ने कहा कि  जीआरपी थाने की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Madhubani Accident: दरभंगा-जयनगर नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में एक महिला की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Bihar: हानिकारक रसायन नहीं, अब जैविक विधि केले को रखेगी सुरक्षित; बीएयू के विज्ञानियों को मिला इंटरनेशनल पेटेंट

Bihar News: रोशनी के त्योहार दीपावली के पकवानों पर महंगाई की मार, मैदे से लेकर देशी घी तक के भाव में लगी आग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।