Move to Jagran APP

बिहार में गांजा तस्‍करी का आंकड़ा कर देगा हैरान, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अलावा असम के रास्‍ते हो रही तस्‍करी

मुंबई में ड्रग्स मामले में सुपर स्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चर्चा में है। विभाग बिहार में भी सक्रिय है। एनसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में नशे की लत बढ़ रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Tue, 05 Oct 2021 09:39 AM (IST)
Hero Image
बिहार में गांजा तस्‍करी का आंकड़ा बढ़ा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना, संतोष कुमार। मुंबई में ड्रग्स मामले में सुपर स्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चर्चा में है। विभाग बिहार में भी सक्रिय है। एनसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में नशे की लत बढ़ रही है। बताया गया कि राज्य में गांजे की भारी मांग है। अन्य मादक पदार्थ हेरोइन, चरस और अफीम की भी खासी खपत हो रही है। राज्य में गत सात महीने में ही एनसीबी ने तस्करों से करीब पांच हजार किलो गांजा बरामद किया गया है। वहीं, 32 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य मादक पदार्थ की तस्करी में भी 12 तस्कर दबोचे गए हैं।

आंध्र प्रदेश और ओडिशा से आ रहा सबसे अधिक गांजा

बिहार में सबसे ज्यादा गांजा उत्तर पूर्वी राज्य के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लाया जा रहा है। इसमें बिहार और यूपी के अलावा स्थानीय तस्कर भी सहयोग कर रहे हैं। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेपाल से चरस, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हेरोइन जबकि अलग-अलग स्थानों से बिहार में अफीम की तस्करी की जा रही है। कुछ मात्रा में चतरा सहित झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में भी अफीम का उत्पादन हो रहा है।

बांग्लादेश जा रही कफ सिरप, बिहार बना ट्रांजिट प्‍वाइंट

मादक पदार्थ के अलावा नशे के लिए बड़े पैमाने पर कफ सिरप का प्रयोग होता है। बांग्लादेश में युवा कफ सिरप का प्रयोग नशे के लिए करते हैं। इसकी तस्करी के लिए बिहार ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है। कफ सिरप में कोडिन, सीटीएम फेनाइलएफिरिन नाम का नशीला पदार्थ मिला होता है। अधिकारी ने बताया कि कफ सिरप की तस्करी उत्तर प्रदेश से की जाती है। बिहार में तुलनात्मक रूप से इसका प्रयोग काफी कम होता है। इसलिए तस्कर गिरोह बिहार को ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में प्रयोग कर सिरप अगरतला पहुंचाते हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से कफ सिरप को बांग्लादेश भेज दिया जाता है। कफ सिरप के किसी भी तस्कर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

तस्करी के मामले और गिरफ्तार तस्कर

  • (जनवरी 2021 से जुलाई तक)
  • तस्करी के मामले- बरामदगी- गिरफ्तारी
  • गांजा--11--5364 किलो--32
  • हेरोइन--1--280 ग्राम--2
  • चरस--3--48 किलो--3
  • अफीम--1--5 किलो--2
  • मार्फिन--1--710 ग्राम-5
जनवरी 2020 से जुलाई तक के

  • तस्करी के मामले- बरामदगी- गिरफ्तारी
  • गांजा--4--2068 किलो--8
  • हेरोइन--0--0--0
  • चरस--2--53 किलो--3
  • अफीम--0--0--0
  • मार्फिन--0--0-0
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।