बिहार बोर्ड ने जारी किया STET 2025 का नोटिफिकेशन, आवेदन 11 से 19 सितंबर तक; कब होगी परीक्षा?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन 11 से 19 सितंबर तक होंगे। परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक होगी जिसका परिणाम 1 नवंबर को आएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे वे बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आवेदन शुल्क और पात्रता मानदंड भी जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board News) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है।
आवेदन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com व https://biharboardonline.com/ पर ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसमें उन्हें आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Bharti) में शामिल होने का सीधा मौका मिलेगा।
एसटीईटी का आयोजन चार से 25 अक्टूबर तक होगा। रिजल्ट एक नवंबर को जारी होगा। एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल, बीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 960 रुपये है, जबकि एससी-एसटी, अत्यंत पिछड़ा के लिए 760 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं, दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल, बीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,440 रुपये है, जबकि एससीञएसटी व अत्यंत के लिए आवेदन शुल्क 1,140 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया - 11 से 19 सितंबर तक
- एसटीइटी का आयोजन - चार से 25 अक्टूबर
- रिजल्ट जारी होने की तिथि - एक नवंबर
महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और संबंधित विषय में बीएड की डिग्री भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष पुरुषों के लिए होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
बिहार बोर्ड की तरफ से राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी शिक्षक नौकरी के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है।
150 प्रश्न पूछे जाएंगे, पेपर-वन के 16 व पेपर-टम के लिए 29 विषयों की होगी परीक्षा
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा का पैटर्न तय किया गया है। इसके तहत कुल 150 प्रश्न होंगे। इनमें से 100 प्रश्न विषय-आधारित होंगे, जबकि शेष 50 प्रश्न शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से संबंधित होंगे। परीक्षा की कुल अवधि ढाई घंटे की होगी। यह परीक्षा दो भाग में आयोजित की जाजाएगी।
प्रथम पेपर-वन माध्यमिक कक्षाओं के लिए और दूसरा पेपर-टू उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए। पेपर-वन के लिए 16 व पेपर-टू के लिए 29 विषयों की परीक्षा होगी।
पेपर-वन और पेपर-टू में ये विषय हैं शामिल
पेपर-वन में हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बंगला, मैथिली,अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगित, ललित कला, नृत्य विषय शामिल हैं।
पेपर-टू उच्च माध्यमिक में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, मगही, अरबी, फारसी, बंग्ला, मैथिली, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और संगित विषय शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।