Bihar School News: राज्य के स्कूलों के लिए बड़ी खबर, 9वीं क्लास में पढ़ने के लिए छात्र अपनी ही पंचायत में करेंगे नामांंकन
प्रदेश में सरकारी विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा के लिए अपनी पंचायत के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन करना होगा। इन विद्यालयों को बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए जिलों में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar School News: प्रदेश में सरकारी विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का नौवीं कक्षा में अब अपने पंचायत के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन होगा। इन विद्यालयों को बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन भी हो चुका है। इसीलिए नए सत्र में नौवीं कक्षा में नामांकन की व्यवस्था विद्यार्थियों के अपने ही पंचायत के विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिलों में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम चलाये जाएंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने की प्रधानाध्यापकों की बुलाई बैठक
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष वर्ग संचालन की व्यवस्था की गयी है। अपने ही पंचायत के विद्यालयों में 9वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं के नामांकन की तैयारियों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी जाएगी।नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक जिन विद्यालयों में आठवीं कक्षा की पढ़ाई होती है, उन विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उसी विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन होगा।
आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं कक्षा में होगा नामांकन
ऐसे पंचायत जहां एक ही उच्च माध्यमिक विद्यालय है, उसी में पंचायत के सभी मध्य विद्यालयों से आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं कक्षा में नामांकन होगा, लेकिन ऐसे पंचायत जहां एक से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।उनमें नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए पंचायत के सभी मध्य विद्यालय-एक इस प्रकार टैग किये जाएंगे कि प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपलब्धता हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।