Sultanganj Mela: इस बार दो माह तक रहेगा श्रावणी मेला, मोबाइल ऐप से श्रद्धालुओं को होगी आसानी; ये है तैयारी
Sultanganj Shravani Mela 2023 Update सुल्तानगंज में चार जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन होगा जो 31 अगस्त तक चलेगा।मलमास के कारण इस बार श्रावणी मेला लगभग दो माह तक चलेगा। पर्यटन विभाग इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास से मनोजरंजन तक की सुविधा उपलब्ध कराएगा जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरे मेला अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
By Edited By: Prateek JainUpdated: Sun, 02 Jul 2023 01:03 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: सुल्तानगंज में चार जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन होगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा।मलमास के कारण इस बार श्रावणी मेला लगभग दो माह तक चलेगा। पर्यटन विभाग इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास से मनोजरंजन तक की सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
पूरे मेला अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उद्घाटन के मौके पर सुल्तानगंज में प्रसिद्ध पार्श्वगायक कैलाश खेर की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। बिहार पर्यटन के आधिकारिक मोबाइल ऐप पर मेले से जुड़ी सभी जरूरी सूचनाएं, मोबाइल नंबर और सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।
ये है इंतजाम
पर्यटन विभाग की ओर से सुल्तानगंज से दुम्मा तक कुल 11 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी आवश्यक जानकारियां मिलेंगी। श्रद्धालुओं को मेले की जानकारी देने वाला ब्राेशर भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बांका जिले के अबरखा में 600 बेड की टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, जिसमें पेयजल, शौचालय, कांवड़ स्टैंड, साफ-सफाई, बिजली, दर्पण आदि सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त मुंगेर के खैरा में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 200 बेड की टेंट सिटी की सुविधा रहेगी।
पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड एवं नेपाल के समीप देवघर का रावणेश्वर महादेव ज्योतिर्मय एकमात्र ज्योतिर्लिंग है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के लिए सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में बिहार सीमा तक शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, रेन शेल्टर, कांवड़ स्टैंड, फूड कियोस्क आदि की सुविधा दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।