Patna News : सुपौल DM समेत आधा दर्जन घरों को कर दिया था साफ, दो चोरों को पुलिस ने दबोचा; अन्य की तलाश जारी
सुपौल डीएम सहित आधा दर्जन घरों को खाली करने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए सुपौल डीएम समेत बाइपास थाना क्षेत्र के आधा दर्जन घरों में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर दो चोरों को रुपये लोहा का कटर व चांदी के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। चौक थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए सुपौल डीएम समेत बाइपास थाना क्षेत्र के आधा दर्जन घरों में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर दो चोरों को रुपये, लोहा का कटर व चांदी के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ले में भी चोरी का उदभेदन किया है। गिरफ्तार चोरों ने फरार अन्य साथियों की भी जानकारी पुलिस को दी है। चौक थाना पुलिस फरार चोरों की खोज में छापेमारी कर रही है।
चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने सोमवार को बताया कि 13 मई की रात लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ला में अज्ञात चोरों द्वारा वन विभाग से सेवानिवृत्त सहायक गृहस्वामी 70 वर्षीय उदय शंकर सहाय ने घर में चोरी का मामला दर्ज कराया।
पूर्वी एसपी के निर्देश पर डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया। छानबीन के क्रम में सीसीटीवी से रात में घर में घुसे दो चोरों के हुलिया की पहचान की गई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला के वेद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के सुनील पंडित के पुत्र छोटू पंडित को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारों के पास से पुलिस ने इक्कीस हजार एक सौ पांच रुपये, पांच फीट लंबा लोहा का कटर व दस ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया।
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चोरी के जेवरातों को खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली स्थित दुकानदार रजत खत्री व फतुहा थाना क्षेत्र के समसपुर जफराबाद निवासी आयुष राज के हाथों बेच दिया। पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दारोगा विपुल कुमार सिंह समेत अन्य थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।