लालू यादव को मिलेगी राहत या जाना होगा जेल? जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। आज शीर्ष न्यायालय में इस मामले को लेकर सुनवाई है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा किया था। राजद सुप्रीमो को खराब स्वास्थ्य के आधार पर बेल मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 25 Aug 2023 08:36 AM (IST)
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। सभी पार्टियां इस वक्त देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हैं। लेकिन इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।
सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। आज इस मामले में शीर्ष न्यायालय में सुनवाई होनी है।
बता दें कि लालू को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है। फिलहाल वह खराब स्वास्थ्य के कारण जेल से बाहर हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू को बड़ी राहत दी थी।
27 मार्च को कोर्ट ने इनके बेल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था। तब अदालत का कहना था कि इसी तरह का मामला पहले से लंबित है।