राहुल गांधी को SC से मिली राहत नीतीश कुमार की बनेगी मुसीबत? जानिए सुशील मोदी ने क्यों कही यह बात
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ रोक लगाई है उन्हें दोषमुक्त नहीं किया है। इससे उन्हें मिली तात्कालिक राहत पर लालू प्रसाद सबसे ज्यादा खुश होंगे और नीतीश कुमार सबसे ज्यादा दुखी। कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल ने सबसे पहले सिर्फ लालू से भेंट की और जदयू को दरकिनार रखा।
By Raman ShuklaEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 06 Aug 2023 12:40 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ रोक लगाई है, उन्हें दोषमुक्त नहीं किया है। इससे उन्हें मिली तात्कालिक राहत पर लालू प्रसाद सबसे ज्यादा खुश होंगे और नीतीश कुमार सबसे ज्यादा दु:खी। कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल ने सबसे पहले सिर्फ लालू से भेंट की और जदयू को दरकिनार रखा।
उन्होंने कहा कि उत्साहित कांग्रेस अब राहुल को प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार के रूप में खुलकर प्रोजेक्ट करेगी। कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव वाले गठबंधन में नीतीश कुमार, शरद पवार और ममता बनर्जी को ज्यादा तरजीह क्यों मिलेगी?
नीतीश को संयोजक पद मिलना मुश्किल
बेंगलुरु बैठक में ही जब कांग्रेस ने नीतीश की उपेक्षा शुरू कर दी थी, तब मुंबई बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक पद ऐसे व्यक्ति को मिलना मुश्किल है, जो स्वयं दूल्हा बनना चाहता हो।सुशील मोदी ने कहा कि सजा पर रोक लगने से फिलहाल राहुल की संसद सदस्यता बहाल हो सकती है। हालांकि, सावरकर पर टिप्पणी और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने जैसे मामलों में फैसला आना बाकी है। दूसरे मामलों में राहुल को ऐसी सजा नहीं मिलेगी, इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता।
चाहे कुछ भी हो देश मे चलेगा कानून का राज: अखिलेश सिंह
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग ये समझते थे कि देश की न्यायिक व्यवस्था को तोड़-मरोड़ कर मनचाहा परिणाम प्राप्त कर लेंगे यह उनकी गलतफहमी है।
आज उनको मुंह की खानी पड़ी है। मोदी के साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। देश में कानून का राज चलता है, साजिश करनेवाले कामयाब नहीं हो पायेंगे। डॉ. सिंह ने ये बातें शनिवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।