Move to Jagran APP

Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी

Sushil Kumar KBC वर्ष 2011 में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार अब गुरुजी बने हैं। पटना के गांधी मैदान के शनिवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया। इसके अलावा पुलिस की नौकरी व विदेश जाने के आफर को छोड़कर शिक्षक बनने वालों ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Sanjeev KumarPublished: Sun, 14 Jan 2024 01:08 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:08 PM (IST)
KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील को लगी सरकारी नौकरी (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News in Hindi: वर्ष 2011 में टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार अब गुरुजी बने हैं। पटना के गांधी मैदान के शनिवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया। इसके अलावा पुलिस की नौकरी व विदेश जाने के आफर को छोड़कर शिक्षक बनने वालों ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में बीएड करने के बाद उन्होंने पिछले साल एसटीईटी उत्तीर्ण किया था। उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोविज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर किया गया है। सुशील कुमार ने बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल की है। पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के हनुमानगढ़ी के रहने वाले सुशील ने वर्ष 2011 में सोनी टीवी के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पांच करोड़ रुपये जीते थे।

सुशील के अलावा वैशाली की सोनल अग्रवाल का चयन मध्य विद्यालय के लिए हुआ है। वे भुवनेश्वर स्थित आइटी कंपनी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में इलेक्ट्रानिक चिप डिजाइन करने का काम करतीं थीं। कंपनी उन्हें कनाडा भेज रही थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज से एमए तथा 2019 व 2020 में संस्कृत में नेट उत्तीर्ण वैशाली के ही सत्य प्रकाश किशन भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सहायक बक्सर के उमेश कुमार ने भी गुरुजी बनने को प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़ें

Bihar News:बिहार के इस यूनिवर्सिटी के 12000 छात्रों पर स्नातक परीक्षा से वंचित होने का खतरा, वजह आई सामने

Bihar News: लीची के बाग में आलू उगाया, एक धूर में निकला 32 किलो, जमकर हो रही कमाई


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.