BJP नहीं; कांग्रेस से मुक्ति के लिए हो रही बैठक: सुशील मोदी, तेजस्वी बोले- बिहार ने कसी 'ऑपरेशन लोटस' पर लगाम
भाजपा नेता सुशील मोदी ने योग दिवस के बहाने से विपक्षी दलों के महागठबंधन की एकता पर करारा हमला बोला। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया के लोग योग कर रहे हैं। यह पीएम मोदी के प्रयासों का फल है।
By Ravi Kumar(Patna)Edited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 23 जून को पटना में हो रही विपक्षी पार्टियों की बैठक भाजपा मुक्त नहीं, बल्कि कांग्रेस से मुक्ति के लिए हो रही है।
कुछ लोगों को लगता है कि बंगाल में ममता बनर्जी, यूपी में अखिलेश यादव सहित अन्य राज्यों के क्षेत्रीय दल इनकी पार्टी से समझौता करेंगे, लेकिन ऐसा होगा नहीं।सभी में प्रधानमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है। बिहार, बंगाल, यूपी के क्षेत्रीय दल देश को कांग्रेस मुक्त करने की साजिश कर रहे हैं। इस बैठक से उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है।