Move to Jagran APP

सुशील मोदी का JDU पर प्रहार, बोले- इमरजेंसी और प्रेस सेंसरशिप थोपने वाली कांग्रेस की गोद में बैठ पीट रहे छाती

भाजपा नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को जदयू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि बीबीसी ने जब आयकर के दर्जनों नोटिस का जवाब नहीं दिया तब अफसरों की टीम सर्वे करने गई। कांग्रेस से हाथ मिलाकर जदयू अब छाती पीट रहा है।

By Raman ShuklaEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 16 Feb 2023 08:46 PM (IST)
Hero Image
जदयू अब इमरजेंसी और प्रेस सेंसरशिप थोपने वाली कांग्रेस के साथ : सुशील मोदी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भाजपा के नेता और  राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि जिस कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा, सेंसरशिप लागू की और सैंकड़ों पत्रकारों को जेल में डाल दिया, उसकी गोद में बैठकर जदयू बीबीसी के बहाने प्रेस की आजादी पर छाती पीट रहा है।

मोदी ने कहा कि आज बीबीसी की निष्पक्षता 40 साल पहले जैसी नहीं रही, जिसकी प्रशंसा जेपी आंदोलन के दौर में अनेक राजनेता कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यद्यपि इस सदी की शुरुआत से ही बीबीसी भारत-विरोधी रवैया अपना रहा है, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी पर उसकी विवादास्पद डाक्यूमेंट्री और उसके कार्यालयों पर आयकर टीम के सर्वे के बीच कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को गुजरात दंगों से जुड़े सभी मामलों में क्लीनचिट मिलने के बाद भी उनकी छवि खराब करने के लिए फिल्म बनाना कोई निष्पक्षता नहीं।

मोदी ने कहा कि बीबीसी ने जब आयकर के दर्जनों नोटिस का जवाब नहीं दिया, तब अफसरों की टीम सर्वे करने गई। इसे छापा (रेड) या सर्च नहीं कहा जा सकता।

बीबीसी अपनी स्टोरी वर्क जैसी एजेंसी के जरिए प्रचार सामग्री तैयार कर चीन सहित कई देशों में लाभ कमा रही है। स्वयं बीबीसी के पत्रकार इसके विरुद्ध आवाज उठा चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।