Move to Jagran APP

क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है? भाजपा नेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम नीतीश के साथ तेजस्वी क्यों नहीं साझा कर रहे मंच...

भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं? बहुप्रचारित इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी मुख्य अतिथि थे। उद्योग विभाग राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ के पास है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 17 Dec 2023 08:19 AM (IST)
Hero Image
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को घेरा
राज्य ब्यूरो, पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सुशील मोदी ने कहा है कि पिछले 10 दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं हो रही हैं। इनमें मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रमों में चुप्पी साध लेना और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों का बहिष्कार करना है।

तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं? बहुप्रचारित इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी मुख्य अतिथि थे।

राजद के पास उद्योग विभाग

उद्योग विभाग राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ के पास है। दोनों दिन में से किसी दिन एक मिनट के लिए भी वे नहीं गए। हां, सम्मलेन के अगले दिन एक आइटी कंपनी के छोटे से कार्यालय के उद्घाटन में अकेले अवश्य गए।

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों से बिना मिले, बिना भाषण दिए चले गए। पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए हेलीकाप्टर में बैठकर उड़ गए। शुक्रवार को नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं किया।

पर्यटन के लिए जापान चले गए तेजस्वी

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर्यटन के लिए जापान सपरिवार जा सकते हैं, परंतु पुनौरा के अपने विभागीय कार्यक्रम में नहीं जा सकते हैं।

शनिवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और डबल डेकर सड़क निर्माण के निरीक्षण में भी मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखे। शुक्रवार को नवादा के कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि थे, परंतु वहां भी नदारद थे।

यह भी पढ़ें- वन विभाग की भूमि में अवैध तरीके से जोताई, ट्रैक्टर जब्त और चालक भी गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें- अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की छह बोगियां हुईं अलग, हादसा टला; फाटक पर लगा रहा जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।