Move to Jagran APP

सुशील मोदी बोले- 'कबाव मंत्री' ने लालू का काला धन किया सफेद

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने अनवर अहमद की आवामी को-ऑपरेटिव बैंक को दुधारू गाय की तरह इस्‍तेमाल किया है।

By Ravi RanjanEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 11:44 PM (IST)
Hero Image
सुशील मोदी बोले- 'कबाव मंत्री' ने लालू का काला धन किया सफेद
पटना [जेएनएन]। उपमख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार को कालाधन सफेद करने मामले में घेरा है। उन्होंने कहा कि अनवर अहमद के आवामी को-ऑपरेटिव बैंक का लालू ने काली कमाई सफेद करने के लिए इस्तेमाल किया।

पोलो रोड स्थित आवास पर मंगलवार को सुशील मोदी पत्रकारों से मुखातिब थे। मोदी ने कहा कि अनवर अहमद की लालू की रसोई पहुंच थी। लंबे समय तक उन्होंने लालू प्रसाद के घर कबाब बनाया। इस कारण उन्हें 'कबाब मंत्री' भी कहा जाता था।

बकौल सुशील मोदी, अनवर अहमद के आवामी को-ऑपरेटिव बैंक का इस्तेमाल लालू परिवार के काले धन को सफेद करने में हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू ने अनवर अहमद को एमएलसी बनाया ताकि उसके को-ऑपरेटिव बैंक का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने के लिए किया जाए।

लालू प्रसाद का आवामी को-ऑपरेटिव बैंक में बचत खाता संख्या- 1001 और राबड़ी देवी का बचत खाता संख्या- 6651 क्रियाशील है। राबड़ी देवी के 18 फ्लैट जिस अरविंद यादव की पारिवारिक जमीन पर बना है उसे आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के नाम से निर्गत अलग अलग राशि के चेक से भुगतान किया गया।

आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनवर अहमद ने नोटबंदी के बाद 60 मजदूरों के नाम बैंक खाते खोले। प्रत्येक मेंं 2.30 लाख जमा कराया गया। हालांकि मजदूरों को यह भी पता नहीं चला कि उनके नाम पर खाते खोले भी गए हैं।

मोदी ने कहा कि अनवर अहमद के ट्रस्ट में छापेमारी के दौरान 10 लाख के नए 2000 और 500 के नोट बरामद किए गए थे। इन खातों में 11 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा करने के तुरंत बाद निकाल ली गई थी। अनवर ने अपने परिवार के 4 ट्रस्ट का इस्तेमाल नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नोट जमा करने के लिए किया।

आवामी को-ऑपरेटिव बैंक पर कसेगा शिकंजा

एक सवाल जवाब में मोदी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही आवामी को-ऑपरेटिव बैंक की जांच कराएगी। उन्होंने अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस और राजद पॉकेट की पार्टी है। रघुवंश, जगदानंद और सिद्दीकी जैसे इस पार्टी में पालकी ढोने वाले नेता हैं। दूल्हा तो तेजस्वी और राहुल गांधी ही बनेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।