Land For Job Case: सुशील मोदी बोले- सत्ता के लिए लालू प्रसाद यादव से डील करने वाले लोकलाज की न करें बात
सुशील मोदी ने कहा कि जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी मामले में आरोपी तेजस्वी यादव से हाथ मिलकर राज करना क्या लोकलाज है? नीतीश कुमार ने कई मामलों में तेजस्वी यादव को 2025 के लिए अपना उत्तराधिकारी क्यों घोषित कर दिया। क्या यह लोकराज का सम्मान है? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से ही डील कर सत्ता बचाने वालों के मुंह से लोकलाज की बात अच्छी नहीं लगती।
By Raman ShuklaEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 05 Aug 2023 05:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि, जिन लोगों ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के विरुद्ध पुख्ता सुबूत जांच एजेंसियों को दिए और बाद में लालू प्रसाद से ही डील कर सत्ता बचा ली, उनके मुंह से लोकलाज की बात अच्छी नहीं लगती।
ललन सिंह को घेरा
उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत हो तो ललन सिंह माफी मांगते हुए घोषणा करें कि लालू परिवार दूध का धुला है और उसपर भ्रष्टाचार के सुबूत उपलब्ध करा कर उन्होंने गलती की। यदि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को लोकलाज का ख्याल होता तो उन्होंने चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से हाथ नहीं मिलाया होता।