KK Pathak को बचा रहे हैं Nitish Kumar? भाजपा सांसद के इस बयान से मचेगा सियासी बवाल, शिक्षा मंत्री का भी किया जिक्र
सुशील मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री एक ऐसे अधिकारी का बचाव कर रहे हैं जो शिक्षा मंत्री को अपमानित कर चुका है और जिसके विरुद्ध जदयू-राजद सहित सभी दलों के 25 विधान पार्षद राजभवन जाकर ज्ञापन सौंप चुके हों। उन्होंने कहा कि जिस मनमाने ढंग से आदेश जारी किए गए हैं उसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एसीएस पाठक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी का आरोप है कि अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक ने अपने असंवैधानिक और मनमाने आदेशों से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है। उनके काम करने के तानाशाही रवैया से शिक्षकों में रोष है। जो अधिकारी न किसी नियम-कानून का ध्यान रखता हो, न राजभवन से टकराव लेने से बचता हो, उसे अविलंब हटाया जाना चाहिए।
सुशील मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री एक ऐसे अधिकारी का बचाव कर रहे हैं, जो शिक्षा मंत्री को अपमानित कर चुका है और जिसके विरुद्ध जदयू-राजद सहित सभी दलों के 25 विधान पार्षद राजभवन जाकर ज्ञापन सौंप चुके हों।
उन्होंने कहा कि दर्जनों शिक्षकों का वेतन-पेंशन रोकने, शिक्षकों के संघ बनाने पर कठोर कार्रवाई, अतिथि शिक्षकों की आउटसोर्सिंग, प्रतिदिन पांच कक्षाएं लेने की बाध्यता और कंप्यूटर उपकरणों की खरीद के लिए जिस मनमाने ढंग से आदेश जारी किए गए हैं, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एसीएस पाठक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।
राष्ट्र के लिए जेटली का समर्पण भाव सदैव अनुकरणीय : सम्राट
जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्राट ने कहा कि वित्त मंत्री रहते हुए जेटली द्वारा राष्ट्रहित के लिए बनाई गई कल्याणकारी नीतियों के लिए पूरा देश आज भी उनका आभारी है। उनके अथक प्रयास का ही परिणाम है कि आज एक देश, एक टैक्स (जीएसटी) लागू है।
सम्राट ने कहा कि जेटली का राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव हम सभी के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। वे लोकप्रिय राजनेता एवं प्रख्यात विधिवेत्ता के साथ कुशल रणनीतिकार व प्रखर वक्ता भी थे। केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश के लिए उनकी सेवा सदैव स्मरणीय रहेगी। प्रगतिशील व श्रेष्ठ नीति-निर्धारक के रूप में उनका व्यक्तित्व सकारात्मक राजनीति के लिए दीर्घकाल तक प्रेरित करता रहेगा।
ये भी पढ़ें- BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए KK Pathak का बड़ा आदेश, अब इन कैंडिडेट्स की नहीं होगी काउंसलिंग
ये भी पढ़ें- राजभवन और शिक्षा विभाग में फिर ठनी! KK Pathak के आदेशों से गवर्नर खफा, लिखवा दिया लेटर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।