Move to Jagran APP

हर घर नहीं पहुंच रहा नल का जल

पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में एक 'हर घर नल का जल' से महापौर के व

By Edited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 01:37 AM (IST)
Hero Image

पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में एक 'हर घर नल का जल' से महापौर के वार्ड-52 के नागरिक वंचित हैं। कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा है। गर्मी में पानी न मिलने से लोगों की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। निजी बो¨रग तथा दूर दराज से लोगों को पानी ढोना पड़ रहा है। चापाकल चला कर लोग बेहाल हो रहे हैं। बहुत कोशिश करने पर मोटर या चापाकल से कीचड़ जैसा पानी घरों में आ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या से महापौर अफजल इमाम को अवगत कराया। उन्होंने समस्या हल करने का कई प्रयास भी किया लेकिन संकट आज भी कायम है। पाइप लाइन इंस्पेक्टर कामेश्वर ने बताया कि बबुआगंज बो¨रग का पानी पाइप में पहुंच ही नहीं रहा है। गली में चार इंच का पाइप बिछा है। बो¨रग से बालू आने लगा है।

-त्राहिमाम कर रहे नागरिकों ने की मैराथन बैठक

गंभीर होती पेयजल समस्या का समाधान तलाशने के लिए वार्ड-52 के वरिष्ठ नागरिकों ने मैराथन बैठक की। आलमगंज नुरानीबाग स्थित सुमित्रा सदन हॉल में हुई बैठक में जुटे लोगों ने पेयजल संकट के तात्कालिक एवं स्थायी समाधान पर बात किया। बैठक में शामिल अधिवक्ता प्रमोद कुमार गुप्ता, सैयद मुश्ताक अहमद, अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रसाद, पंचानंद विश्वकर्मा, सैयद मुमताज अहमद, अरशद इमाम, मोहित कुमार, बैजनाथ प्रसाद यादव, मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य थे। उन्होंने पेयजल संकट दूर करने की गुहार महापौर, नगर विकास विभाग के आयुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों से लगाई है।

-वार्ड के पत्थरी घाट बो¨रग का नहीं मिल रहा लाभ

नागरिकों ने बताया कि वार्ड-52 के पत्थरी घाट में नवनिर्मित बो¨रग का लाभ एक बड़ी आबादी को नहीं मिल रहा है। लोहरवा घाट, मंदिर घाट, अग्रवाल टोला, पीरवैस लेन, केदारनाथ मठ गली, आलमगंज मेन रोड, बंगाली टोला समेत अन्य इलाकों में इसका पानी नहीं पहुंच रहा है। इन मोहल्लों में चार इंच का पाइप चालीस साल पुराना लगा है। इसे बदलने तथा पत्थरी घाट बो¨रग से जोड़ने की आवश्यकता है।

-बबुआगंज बो¨रग से निकल रहा बालू, नई बो¨रग कराने की मांग

नागरिकों ने बताया कि वार्ड 53 स्थित बबुआगंज बो¨रग से वार्ड 52 को पानी मिलता है। इस बो¨रग से अब बालू निकलने लगा है। अभियंता ने इस बो¨रग के डेड होने की आशंका जता कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। लोगों ने आलमगंज पुलिस चौकी के बगल में अशोक राजपथ पर खाली पड़े सरकारी भूखंड पर नई बो¨रग कराने की मांग की है।

-महापौर बोले-नई बो¨रग व तात्कालिक व्यवस्था को प्रयास जारी

महापौर अफजल इमाम ने माना कि उनके वार्ड में पेयजल संकट है। बबुआगंज बो¨रग डेड होने को है। उन्होंने कहा कि नई बो¨रग कराने तथा पाइप लाइन बदलने की दिशा में प्रयास जारी है। बंगाली टोला स्थित मठ व इमामबाड़ा के भूखंड का विकल्प नई बो¨रग के लिए सामने आया है। आलमगंज चौकी के समीप के खाली भूखंड के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। नागरिक बो¨रग के लिए स्थल चयन करने में सहयोग करें। महापौर ने कहा कि तात्कालिक उपाय के तहत बबुआगंज बो¨रग में पांच फीट का एक और पाइप धंसा कर पानी लाने का प्रयास किया जाएगा। इस बारे में अभियंता को निर्देश दिया जा चुका है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।