Move to Jagran APP

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्‍लाबोल, भाजपा-राजद व जदयू कार्यालय को घेरा; पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बुधवार को पूरक परिणाम के लिए प्रदेश भाजपा राजद व जदयू कार्यालय को घेरा। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्‍यार्थियों को खदेड़ा। इसके बाद अभ्‍यार्थी शिक्षा विभाग पहुंचे लेकिन वहां से भी कोई ठोस आश्‍वासन नहीं मिला। इसे लेकर बुधवार को शहर का माहौल गर्म रहा।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
पूरक परिणाम जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी राजद कार्यालय का घेराव करते।
जागरण संवाददाता, पटना।  बिहार लोक सेवा आयोग की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बुधवार को पूरक परिणाम के लिए प्रदेश भाजपा, राजद व जदयू कार्यालय का घेराव किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया। इसके बाद अभ्यर्थी शिक्षा विभाग पहुंचे। वहां भी पूरक परिणाम हो लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिला। इससे पहले छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी मिलर हाईस्कूल मैदान में बैठक किया।

जदयू और राजद कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी

यहां से निकलकर जदयू और राजद कार्यालय अभ्यर्थी पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो सभी भाजपा कार्यालय पहुंच गए। वक्ताओं ने प्रथम की तर्ज पर द्वितीय चरण का भी पूरक परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को पूरक परिणाम जारी नहीं करने के लिए पत्र भेजा है।

दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच सामंजस्य की कमी का खामियाजा अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल होने के बाद भी नियुक्ति से वंचित हो गए। पूरक रिजल्ट जारी नहीं होता है तो मजबूरी में अभ्यर्थी बजट सत्र के दौरान आंदोलन करने का निर्णय लेंगे।

क्या है मामला

अभ्यर्थियों ने बताया कि बीपीएससी ने प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मल्टीपल (दो या दो से अधिक पदों के लिए चयन) परिणाम से रिक्त हुई सीटों के लिए पूरक परिणाम जारी किया था। द्वितीय चरण में भी 14 हजार से अधिक सीटों पर मल्टीपल रिजल्ट है। इन सीटों पर पूरक परिणाम जारी नहीं करने के लिए शिक्षा विभाग ने आयोग को पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें: Pawan Singh: CM नीतीश से अचानक मिलने पहुंचे भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह, चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कह दी यह बड़ी बात

यह भी पढ़ें: JDU सांसद के गांव में भीषण डकैती, बदमाशों ने डॉक्टर के घर को बनाया निशाना; बंदूक के बल पर बंधक बनाकर लूट ले गए रुपये-जेवरात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।