बिहार में शिक्षक बहाली: 1.70 लाख पद पर भर्ती परीक्षा के बस 5 दिन बाकी, यहां विस्तार से समझें पूरी प्रक्रिया
Bihar News बिहार में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग और अभ्यर्थियों की मांग पर निगेटिव मार्किंग को इस चरण के लिए खत्म कर दिया गया है। परीक्षा 850 केंद्रों पर होगी जिसमें से पटना में 40 केंद्र हैं।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी 24 से 26 अगस्त तक प्रस्तावित लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक विभिन्न जिलों में बनाए गए 850 केंद्रों पर होगी। पटना में 40 केंद्र हैं।
शिक्षा विभाग और अभ्यर्थियों की मांग पर निगेटिव मार्किंग को इस चरण के लिए खत्म कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्किंग प्रभावी होने की सूचना दर्ज है, जिसे अभ्यर्थी नजरअंदाज करेंगे।
पद के अनुसार आवेदन की स्थिति
श्रेणी |
कुल पद |
आवेदन की संख्या |
प्राथमिक | 79,943 | 7,68,089 |
माध्यमिक | 32,916 | 65,500 |
उच्च माध्यमिक | 57,602 | 40,000 |
कार्यक्रम : तीन दिन दो पाली में होगी परीक्षा
तिथि |
पहली पाली |
दूसरी पाली |
24 अगस्त | प्राथमिक पुरुष | थर्ड जेंडर महिला |
25 अगस्त | भाषा पुरुष | थर्ड जेंडर भाषा महिला |
26 अगस्त | माध्यमिक सभी अभ्यर्थी | उच्च माध्यमिक सभी अभ्यर्थी |
प्राथमिक का दो चरणों में जारी होगा परीक्षा परिणाम
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम दो चरणों में जारी हो सकता है। डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का परिणाम 25 सितंबर तक जारी होगा। प्राथमिक के पदों पर बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश, बिहार सरकार और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन पर निर्भर करेगा।वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का परिणाम एक साथ जारी होगा। औपबंधिक परिणाम के बाद कागजात की जांच प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा व सीटेट में शामिल विद्यार्थियों ने भी आवेदन किया है। इन्हें जांच की तिथि तक संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध करा देना होगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पर्याप्त डीएलएड अभ्यर्थी
आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से जारी आदेश की पृष्ठ संख्या 35 और 36 में दर्ज सूचना का हवाला देते हुए कहा कि डीएलएड अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या होने पर परीक्षा संचालन अनिवार्य है। प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों के लिए तीन लाख 80 हजार डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।वहीं, तीन लाख 90 हजार के आसपास बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा संचालन नहीं करने की स्थिति में कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। कई अभ्यर्थियों ने बीएड के आधार पर आवेदन किया है, जबकि वह डीएलएड उत्तीर्ण हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को सुधार के लिए परीक्षा के बाद अवसर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।