काफी महंगा शौक रखते हैं तेज प्रताप यादव, बीएमडब्ल्यू गाड़ी के साथ 15 लाख की बाइक भी है; जानें उनके नाम है कितनी संपत्ति
राज्य सरकार की परंपरा के अनुसार सभी मंत्रियों के साल के अंतिम दिन अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा की। इस क्रम में पता चला कि राज्य के वन व पर्यावरण मंत्री एवं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के अलावा एक स्कोडा स्लाविया कार और 15 लाख रुपये की एक बाइक भी है। उनके पास नकदी सोने-चांदी के गहने वगैरह भी हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के वन व पर्यावरण मंत्री एवं लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के अलावा एक स्कोडा स्लाविया कार और 15 लाख रुपये की एक बाइक भी है। नकदी के मामले में तेज प्रताप के पास करीब 98 हजार रुपए हैं। इनके लगभग पांच बैंक अकाउंट में लगभग 16 लाख रुपए जमा हैं। इस राशि में पीपीएफ अकाउंट में 13 लाख रुपये हैं।
तेजप्रताप के पास चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक
जिस बीएमडब्ल्यू कार के तेजप्रताप मालिक हैं, वह 2012 की है। इसकी कीमत 30 लाख रुपये और स्कोडा स्लाविया की कीमत 22 लाख रुपए है। तेजप्रताप साढ़े चार लाख रुपये के सोने के जेवरात के भी मालिक हैं। इनकी कुल चल संपति का मूल्य एक करोड़ से अधिक है।फुलवरिया( गोपालगंज़) व पटना के फुलवारीशरीफ में विशनपुरा, बैरिया व अन्य स्थानों पर कृषि योग्य जमीन भी इनके पास है। इसके अतिरिक्त पटना के दानापुर, शाहपुर और औरंगाबाद में गैर कृषि योग्य जमीन भी है।
साल के अंतिम दिन नेता-मंत्री करते हैं संपत्ति की घोषणा
गौरतलब है कि वर्ष के अंतिम दिन मंत्री व अधिकारी अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं। यह व्यवस्था पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन हुआ। परंपरा इसलिए कि कुछेक मंत्रियों का ब्योरा तो स्पष्ट पढ़ने में भी नहीं आ रहा और संपत्ति घोषणा के निर्धारित प्रारूप में भी समरूपता नहीं है।इसके बावजूद ब्योरा रोचक है। मंत्रियों की ललक सोना-चांदी से लेकर भूमि-भवन में निवेश की अधिक है। कुछेक को छोड़ दें तो महंगे वाहनों का शौक कम ही मंत्रियों को है। यह बात दीगर कि पुराने दौर की अंबेसडकर कार से लेकर महंगी पिस्तौल तक उन्हें खूब भाती है।
नीतीश कुमार की संपत्ति है काफी कम
बात अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करें, तो उनके पास अपने कई मंत्रियों से काफी कम संपत्ति है। पिछले साल की तुलना में इस बार कमी भी दिख रही है, वैसे गोधन के मामले में नीतीश अपने मंत्रियों की तुलना में संपन्न हैं। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्य के अमीर मंत्रियों की श्रेणी में आते हैं।यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Property: क्या आप जानते हैं नीतीश कुमार के पास है कितनी संपत्ति? उनसे अमीर हैं उनके कैबिनेट मंत्री
यह भी पढ़ें: केके पाठक का तगड़ा एक्शन: वैशाली में 405 विद्यालयों के हेडमास्टरों के वेतन पर रोक, जानें आखिर क्यों उठाया गया यह सख्त कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।