Move to Jagran APP

Happy Birthday Lalu Prasad Yadav: तेज प्रताप ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- मिस यू पापा, बीते साल की थी बड़ी गलती

Happy Birthday Lalu Prasad Yadav लालू के बर्थ-डे पर तेज प्रताप ने उन्‍हें मिठाई खिलाते तस्‍वीर के साथ ट्वीट किया। लेकिन बीते साल अपने ट्वीट में बर्थ-डे की गिनती में गलती कर दी थी।

By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2020 02:24 PM (IST)
Hero Image
Happy Birthday Lalu Prasad Yadav: तेज प्रताप ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- मिस यू पापा, बीते साल की थी बड़ी गलती
पटना, जेएनएन। Happy Birthday Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनके 73वें जन्मदिन (Birthday) पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उन्‍हें बधाई दने रांची गए हैं। वहीं उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पिता के जन्‍मदिन पर उन्‍होंने उन्‍हें मिस करने की बात लिखते हुए इमोशनल ट्वीट किया है। तेज प्रताप ने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वे पिता को केक खिलाते दिख रहे हैं। हालांकि, पिछली बार लालू प्रसाद यादव को बधाई देने में वे बड़ी गलती (Mistake) कर गए थे।

तेज प्रताप यादव ने पिता लालू को बधाई देते हुए किया ट्वीट

तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को बधाई देते अपने ट्वीट में उन्‍हें जेपी आंदोलन (JP Movement) का नेतृत्‍व करने वाला, फासीवाद (Fascism) की चूलें हिलाने वाला तथा मंडल कमीशन (mandal Commission) का हीरो बताया है। साथ ही लिखा है- मिस यू पापा। ट्वीट के साथ तेज प्रताप यादव ने पहले के जन्‍मदिन पर पिता को मिठाई खिलाते तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है।

बीते साल के ट्वीट में की थी बड़ी गलती

लालू यादव के जन्‍मदिन के अवसर पर बीते साल का तेज प्रताप यादव का वो ट्वीट भी याद आ जाता है, जिसमें उन्‍होंने बड़ी गलती कर दी थी। बीते साल लालू अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहे थे, लेकिन बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्‍हें 71वें जन्‍मदिन की बधाई दे डाली थी थी। उनकी इस भूल को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल भी कर दिया था।

गरीब सम्‍मान दिवस मना रहा आरजेडी

विदित हो कि गुरुवारको लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवर पर आरजेडी बिहार के सभी प्रखंडों में गरीबों को भोजन करा रहा है। इस अवसर पर केट नहीं काटा जा रहा है। पार्टी इसे गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Lalu Prasad Yadav: हाशिये पर रहकर भी सियासत के केंद्र बने लालू, नजरअंदाज करना मुश्किल

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Lalu Prasad Yadav: जब तक समोसे में आलू, तब तक बिहार में लालू ...जानिए उनके कुछ चुटीले बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।