Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: 'मैं नीतीश कुमार के साथ केवल...', तेजस्वी यादव ने गिनवाई मजबूरी, पिछली सरकार की खोल दी पोल

Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने पिछली सरकार में नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीति को पुराने ख्यालात का बता डाला। इतना ही नहीं उन्होंने खुद के काम की जमकर तारीफ भी की।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला (जागरण)
 राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News in Hindi Today: महागठबंधन में लोकसभा की सीटों के बंटवारे की चर्चा के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 17 महीने के दौरान किए गए कामों को लेकर वर्तमान राज्य सरकार पर फिर हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या अन्य किसी का नाम लिए बिना उन्होंने सरकार को पुराने ख्यालात का बताया है।

मैं नीतीश कुमार के साथ केवल 10 प्रतिशत काम कर पा रहा था

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को अपने एक्स मीडिया अकाउंट पर लिखा कि गठबंधन धर्म की सीमितता व बाध्यताओं के बीच तथा पुराने ख्यालात, अप्रचलित तौर-तरीके, असामयिक निर्णय, कालग्रस्त कार्यशैली एवं रूढ़िवादी एप्रोच वाले नेतृत्व के साथ मैं अपनी क्षमता का बस 𝟏𝟎 प्रतिशत ही कार्य कर पा रहा था।

केवल 17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दी

लेकिन इन सब सीमाओं व रुकावटों के बावजूद भी हमने तार्किकता, बुद्धिमत्ता, वैज्ञानिकता और व्यावहारिकता के बल पर केवल 𝟏𝟕 महीनों में ही लाखों नौकरियां दी। पर्यटन, आधारभूत संरचना, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में प्रभावी, बेहतरीन व ऐतिहासिक कार्य किए। आम जनमानस ने 𝟏𝟕 साल बनाम 𝟏𝟕 महीनों के इस सकारात्मक अंतर को नजदीक से अनुभव कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया, अब मैं ...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।