Tejashwi Yadav: 'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं...' Floor Test से पहले गाना गाते दिखे तेजस्वी, वायरल हो रहा वीडियो
फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार की राजनीति उफान पर है। सभी पार्टियों के विधायक पटना पहुंच रहे। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला होने का दावा किया है। इस समय वे राजद व महागठबंधन के सहयोगी विधायकों के साथ अपने सरकारी आवास पर डेरा डाले हुए हैं। तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच तेजस्वी यादव और महागठबंधन के विधायकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। जिनकी पहचान राजनीति हो। उनके हाथों में गिटार। गले से सुर भी फूटे ... काली-काली जुल्फों के फंदे ने डालो हमें जिंदा रहने दो एक हुस्न वालों। ये नजारा पांच देशरत्न मार्ग स्थित पूर्व उप मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के आवास का है।
गिटार हाथ में थामकर गाना छेडने वाले विधायक हैं युसूफ सलाउद्दीन है। जो सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव जीत कर आते हैं। बिहार विधानसभा में सरकार के शक्ति परीक्षण के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी विधायकों को तेजस्वी आवास में रोक लिया है।
शनिवार की शाम जब विधायक यहां बैठक के लिए पहुंचे उसके बाद पार्टी ने उन्हें एकजुट रखने के लिए कुछ ऐसा ही कदम उठाया। हालांकि पार्टी का दावा है कि विधायकों ने रजामंदी से निर्णय लिया है कि सब एक साथ रहेंगे और साथ ही विधानसभा के लिए प्रस्थान भी करेंगे।
सलाउद्दीन ने गिटार पर छेड़ी सुरीली धुन
बहरहाल 72 घंटों के लिए तेजस्वी आवास में रुके विधायकों के लिए बड़ी समस्या थी समय कैसे काटें? शाम उतर चुकी थी और रात फैल रही थी। ठंड बढ़ी तो आग जल उठी और तब सलाउद्दीन ने अपने गिटार पर छेड़ा ... काली-काली जुल्फों के फंदे।
उनकी गायिकी का मजा बगल में बैठे तेजस्वी व दूसरे विधायक भी लेते दिखे। इसके बाद नंबर आया पूर्व मंत्री आलोक मेहता का। उन्होंने भी अपनी गायिकी सहयोगी विधायकों का खूब मनोरंजन किया।
विधायकों ने थामा क्रिकेट का बल्ला
बहरहाल रात बीती और दिन चढ़ा। धूप खिली तो खाली बैठे विधायकों ने क्रिकेट का बल्ला थाम लिया और घंटों क्रिकेट का मजा लिया। इस बीच बाहर से उनके भोजन के लिए ताजी सब्जियां, अनाज, दूध वगैरह भी पहुंच गया। भोजन के बाद विधायकों ने सोमवार को शक्ति परीक्षण को लेकर आपस में चर्चा भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।