तेजस्वी यादव ने PM Modi से पूछे 10 चुभते सवाल, भ्रष्टाचार-परिवारवाद समेत कई मुद्दों पर घेरा
लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है। एनडीए से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव मैदान में रैलियों के जरिये मोर्चा संभाल लिया। दूसरी ओर विपक्ष खेमे में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य कई नेता मैदान में उतर गए हैं। जमुई के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नवादा पहुंचे। रैली से तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मसले पर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है। एनडीए की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव मैदान में रैलियों के जरिये मोर्चा संभाल लिया है।
दूसरी ओर, विपक्ष के खेमे में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य कई नेता मैदान में उतर गए हैं। जमुई के बाद रविवार को प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार के दौर पर हैं और आज वे नवादा में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री की इस रैली के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मसले पर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने एक्स मीडिया पर पीएम से 10 सवालों के जरिये भ्रष्टाचार पर भाजपा का पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है।
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इंस्टीटयूशनल, आर्गेनाइज्ड और सिस्टमेटिक करप्शन यानी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष और विपक्षी नेताओं को भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते हैं। रैली में उन्हें बताना चाहिए कि विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने सीबीआइ, ईडी, आइटी की मदद से कैसे भाजपा की सदस्यता ली।
कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?
जांच एजेंसियों की मदद एवं छापे के बाद इलेक्ट्राल बॉन्ड के जरिये कैसे और क्यों बड़ी कंपनियां हजारों करोड़ रुपये भाजपा के खाते में डालती हैं। कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?
परिवार को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से हमलवार होते हुए कहा कि उसने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री बताएंगे के 2014 में युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी जिसे अब वे भूल चुके हैं।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे', परिवारवाद पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...