I.N.D.I.A की बैठक से पहले तेजस्वी का वार, बोले- सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए हम एकसाथ
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को आईएनडीआईए की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एकसाथ आए हैं। तेजस्वी ने हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से घटाए गए गैस सिलेंडर के दामों को लेकर भी हमला बोला।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:19 AM (IST)
एएनआई, मुंबई/पटना। आईएनडीआईए की बैठक से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर भी निशाना साधा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बैठक से पहले कहा कि हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं।
उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें... हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है।
तेजस्वी ने कहा कि सांसद अपना नेता चुनेंगे। (आईएनडीआईए के पीएम) पीएम मोदी (PM Modi) से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे।
गैस सिलेंडर की कीमत घटाना एक चुनावी स्टंट : तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में कटौती को लेकर भी निशाना साधा।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपये लेकर 200 रुपये वापस कर दें तो फायदा हुआ या नुकसान हुआ?तेजस्वी ने कहा कि देश के लोग यह जानते हैं और वे (केंद्र सरकार) आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रहे हैं। यह एक चुनावी स्टंट है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।