Move to Jagran APP

बिहार में शराबबंदी पर हमलावर हुए तेजस्‍वी, बोले- CM नीतीश सबसे बड़े शराब माफिया, उनके MLA लगाते नशे में ठुमके

Bihar Politics बीजेपी नेता व नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई के घर से शराब की बरामदगी पर विपक्ष हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार में शराबबंदी कानून मजाक बन गया है। नीतीश कुमार के विधायक नशे में ठुमके लगाते रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:19 PM (IST)
Hero Image
तेजस्‍वी यादव एवं नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीरें।
पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। Bihar Politics बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi yadav) ने कहा है कि राज्‍य में शराबबंदी (Liquor Ban Law) फ्लॉप है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पार्टी, प्रशासन व सरकार पर कंट्रोल है, लेकिन शराबबंदी फेल है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े शराब माफिया (Liquor Mafia) हैं। बिहार में शराब 20 हजार करोड़ का अवैध कारोबार बन गया है। यह सर्वाधिक मुनाफे का धंधा बन गया है। नीतीश कुमार की सरकार में सत्‍ताधारी दल के कई विधायक भी नशे में बार बालाओं संग ठुमके लगाते देखे जा चुके हैं। सरकार बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही, केवल गरीबों-मजदूरों पर कार्रवाई कर रही है।

गरीबों को कर रहे परेशान, मंत्री बेच रहे शराब

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता व नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) के भाई के घर से शराब की बरामदगी पर तेजस्‍वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून का मजाक बना दिया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के लोगों को ही शराबबंदी कानून से परेशान किया जा रहा है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जबकि, मंत्री और अधिकारी शराब बेच रहे हैं।

नीतीश कुमार की जानकारी में हो रहा सारा खेल

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार इस राज्य के सबसे बड़े शराब माफिया हैं, क्योंकि उनकी जानकारी में ही सबकुछ हो रहा है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मंत्री रामसूरत राय के घर से शराब पकड़ी गई है। जमीन उनके पिता की है। उनके भाई पर एफआइआर है तो वे गुनाहगार हैं। उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

बिहार की नीतीश सरकार के 64 फीसद मंत्री दागी

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार के 64 फीसद मंत्री दागी हैं। नीतीश कुमार को तो पता नहीं रहता। जबकि, तमाम मंत्री एफेडेविट देकर चुनाव जीते और मंत्री बने हैं।

चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाती है बीजेपी

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) के मुद्दे पर तेजस्वी ने बीजेपी पर भी हमला बोला। कहा कि जब चुनाव आता है, बीजेपी जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाती है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर इसीलिए हमले हो रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।