क्या सच में नीतीश ने PM मोदी के लिए कही थी ये बात? गुस्से-गुस्से में तेजस्वी ने खोल दिए कई राज!
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक नीतीश कुमार पीएम मोदी और अमित शाह के बारे में क्या बोलते थे ये सबको पता है। मीटिंग में मंत्रियों से बोलते थे कि बिहार का पैसा रोक दिया है। हमारी भी तारीफ करते थे। बोलते थे कि हम अच्छा काम कर रहे हैं और युवा हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार की राजनीति कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री भी खुलकर तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, तेजस्वी ने भी अब सियासी बाण छोड़ दिए हैं।
दरअसल, एनडीए की रैली में सोमवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छू लिए, जिसपर खूब सिसायी बवाल हुआ। तेजस्वी यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी की परिस्थिति सब लोग देख रहे हैं। सबको दिख रहा है कि क्या हालात हो गए हैं। पैर छूना पड़ रहा है। हमें तो वो तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई।
'नीतीश जी कहते थे कि...'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पहले नीतीश जी कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है। हम जब साथ थे तो कहते थे कि आगे यही देखेगा, अच्छा काम कर रहा है। नौजवान है नए पीढ़ी के लोग हैं नौकरियां मिल रही हैं और नौकरियां दे रहे हैं।
'अपने मंत्रियों को बोलते थे...'
तेजस्वी यादव ने कहा, "अरे नीतीश जी के प्रति हम लोगों का सम्मान है। दो महीने पहले ये मोदी जी और अमित शाह के बारे में क्या कहते थे.... बोलते थे कि ई लोग कोई काम करता है... सब तो हम कर दिए हैं। मोदी जी के बारे में बोलते थे ना नीतीश जी... अपने मंत्रियों को बोलते थे कि देखो बिहार को पैसा नहीं दे रहा है... आज क्या हो गया है..."।नीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ पैर छूने की बात करते हैं और मुद्दों पर बात नहीं करते। इस पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ये लोग मेरा भाषण इग्नोर करते हैं। हम तो मुद्दों पर बात करते हैं। हमेशा से हम बोलते आ रहे हैं कि मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए"।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर, मीसा भारती बोलीं- अब देखना होगा कि दोनों में से...ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरा कसूर है कि...' टिकट कटने के बाद बोले अश्विनी चौबे; PM मोदी का लिया नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।