Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav ने बिहार को दिखाया Dubai का सपना, बोले- हम आपको पूरी गारंटी देते हैं...

बिहार के युवाओं को डेढ़ साल के अंदर पांच लाख सरकारी नौकरी देकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों गदगद हैं। तेजस्वी यादव का कहना है कि हमें सरकार में आए हुए डेढ़ साल हुए हैं। इस डेढ़ में उद्योग से लेकर पर्यटन तक कई नई नीतियां लाई गईं। पिछले डेढ़ साल में पांच लाख को सरकारी नौकरी दी गई। अब हमने पर्यटन नीति लाई है।

By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:08 PM (IST)
Hero Image
दुबई का जिक्र कर बिहार पर्यटन के बारे में बोले तेजस्वी।
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सरकार में आए हुए डेढ़ साल हुए हैं। इस डेढ़ में उद्योग से लेकर पर्यटन तक कई नई नीतियां लाई गईं। पिछले डेढ़ साल में पांच लाख को सरकारी नौकरी दी गई। शिक्षा विभाग ने तो विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए महज 70 दिनों में दो लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दीं।

तेजस्वी ने बताया कि हाल ही में हुए उद्योग इन्वेस्टर्स मीट में 50 हजार करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू हुआ है। अब हम पर्यटन नीति लेकर आए हैं। आप सभी बिहार में निवेश करें। हम आपको पूरी गारंटी देते हैं कि आपको कोई परेशानी नहीं होने देंगे।

दुबई का जिक्र कर कही बड़ी बात

तेजस्वी गुरुवार को पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। होटल लेमन ट्री में टूर ऑपरेटरों और होटल संचालकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ साल पहले दुबई में सिर्फ रेगिस्तान था, मगर आज पर्यटन के दम पर वह चमक रहा है।

बिहार में तो बहुत कुछ है

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में तो बहुत कुछ है। जंगल है, सफारी है, इतिहास है, विरासत है। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है अब हमारी कोशिश है कि यहां लंबे समय तक रुकें और फिर वापस लौटकर आएं। जिस तरह उत्तराखंड सरकार ने डैम में विला बनाया है, हमलोग भी दुर्गावती डैम में ऐसा करना चाहते हैं।

रोहतासगढ़ के विकास सहित कई योजनाएं पाइपालन में हैं। उन्होंने देश के बड़े शहरों के अलावा विदेशाें में भी जाकर बिहार पर्यटन से जुड़ा रोड शो करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गई पर्यटन नीति के बुकलेट और कैलेंडर का भी विमोचन किया। इसके बाद रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

चाय बगान में बनाएं रिजॉर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सुझाव दिया कि किशनगंज के चाय बगान में रिजार्ट बनाकर भी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी सहयोग करने की अपील सरकार से की ताकि वह देश-विदेश में बिहार की ब्रांडिंग कर सकें।

टाप-10 पर्यटक राज्यों में होगा बिहार

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि नई पर्यटन नीति के दम पर बिहार अगले तीन सालों में देश के टॉप-10 पर्यटक राज्यों में होगा। आइटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि राज्य में पर्यटन नीति के साथ-साथ आइटी नीति भी आई है, निवेशकों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

इसके पूर्व पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने पर्यटन नीति के तहत दिए जाने वाले अनुदान व अन्य सहयोग के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक नंदकिशोर जबकि धन्यवाद ज्ञापन निदेशक विनय कुमार राय ने किया।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Airport: नीतीश के मंत्री का केंद्र पर निशाना, बोले- 1 साल में आधी हो गई उड़ानों की संख्या, जिम्मेदार कौन?

प्रेग्नेंसी से लेकर न्यूड वीडियो कॉल तक... साइबर धोखाधड़ी से कैसे करें बचाव; एक्सपर्ट ने दिए जरूरी टिप्स; आप भी कर लें नोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।